School Closed: हिमाचल में कोरोना का प्रकोप, स्‍कूल-कॉलेज बंद, जानि‍ए- दोबारा कब खुलेंगे

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते हिमाचल प्रदेश में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो प्रतीकात्‍मक फोटो

aajtak.in

  • शिमला,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए सरकार ने स्‍कूल-कॉलेज और अन्‍य शैक्षण‍िक संस्‍थान बंद करने का फैसला लिया है. फिलहाल बंद की घोषणा 4 अप्रैल तक लिए की गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में फैसला ल‍िया कि 10वीं और 12वीं के छात्र स्कूल आते रहेंगे. 

बता दें क‍ि स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं, इसके लिए तय किया गया है कि यहां छात्र और स्टाफ आएगा. वहीं बोर्डिंग स्कूलों में हॉस्टल सुविधा जारी रहेगी. इसके अलावा होली को लेकर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपील करते हुए कहा कि लोग घरों में ही अपने परिवार के साथ होली मनाएं. इसके अलावा तीन अप्रैल को हिमाचल में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. दो अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है और चार अप्रैल को रविवार है इस तरह तीन दिनों की छुट्टी एक साथ पड़ रही है.

Advertisement

महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश समेत अन्‍य राज्‍य दोबारा लॉकडाउन लगाने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में लंबे समय के बाद दोबारा खुले स्‍कूल भी अब संक्रमण के चलते फिर बंद होने लगे हैं. कई शहरों में स्‍कूली छात्रों में संक्रमण फैलने के कारण स्‍कूल बंद करने पड़ रहे हैं तो कहीं एहतियात के तौर पर ऑफलाइन क्‍लासेज़ का ऑप्‍शन बंद किया जा रहा है. अब तक 10 राज्‍यों ने अपने कोरोना हॉट स्‍पॉट वाले शहरों में स्‍कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है.

बता दें क‍ि ह‍िमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61616 पहुंच गया है. यहां सक्रिय मामले अब 1903 हो गए हैं. इसके अलावा अब तक 58679 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1016 की मौत हुई है. बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 109, चंबा 11, हमीरपुर 147, कांगड़ा 366, किन्नौर सात, लाहौल-स्पीति एक, कुल्लू 22, मंडी 61, शिमला 166, सिरमौर 131, सोलन 265 और ऊना जिले में 617 है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement