RRB NTPC, Group D: रेलवे दे रहा है सुझाव-शिकायतें दर्ज करने का मौका, RRB ने लगाया आउटरीच कैंप

RRB NTPC, Group D Latest Update: बोर्ड ने छात्रों की शिकायतों पर विचार के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी 16 फरवरी तक छात्रों से सुझाव लेगी जिसके बाद कोई निर्णय किया जाएगा.

Advertisement
RRB Chandigarh Notice RRB Chandigarh Notice

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • शिकायत दर्ज करने की लास्‍ट डेट 16 फरवरी है
  • ऑनलाइन माध्‍यम से भी दे सकते हैं सुझाव

RRB NTPC, Group D Latest Update: आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्‍ट और ग्रुप डी के नये पैटर्न के विरोध में छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने अब मामले पर विचार करने का फैसला किया है. बोर्ड ने आगामी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं और छात्रों की शिकायतों पर विचार के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है. कमेटी की निर्णय के आधार पर ही आगे की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी और योग्‍य उम्‍मीदवारों को चयनित किया जाएगा.

Advertisement

आरआरबी चंडीगढ़ (RRB Chandigarh) ने एक आउटरीच कैंप का भी आयोजन किया है जिसमें छात्र खुद आकर अधिकारियों से मिल सकते हैं और अपनी शिकायतें बोर्ड के सामने रख सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी नोटिस के अनुसार, कोई भी छात्र काम के दिनों में आधिकारिक घंटों के दौरान आरआरबी चंडीगढ़ के दफ्तर आ सकते हैं और अपनी शिकायतें और सुझाव दर्ज कर सकते हैं. इसकी लास्‍ट डेट 16 फरवरी 2022 है.

जो उम्‍मीदवार बोर्ड ने दफ्तर में उपस्थित नहीं हो सकते वे ईमेल के माध्‍यम से भी अपने सुझाव और शिकायतें बोर्ड के पास दर्ज कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को rrbcommittee @railnet.gov.in अथवा rrbcdg@railnet.gov.in पर 16 फरवरी तक ईमेल भेजना होगा. ईमेल भेजने का एक फॉर्मेट भी तय किया गया है जिसकी जानकारी नोटिस में दी गई है. उम्‍मीदवार तय फॉर्मेट में ही अपनी शिकायत बोर्ड को भेजें. कोई भी अन्‍य जानकारी जारी नोटिस में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement