RRB NTPC 7th Phase Exam: 23 जुलाई से होंगे एग्जाम, जानें कब मिलेंगे एडमिट कार्ड

रेलवे बोर्ड के मुताबिक 2.78 लाख उम्मीदवारों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT Exam) का 7वां और लास्ट फेज 23 से 31 जुलाई के बीच आयोजित होगा. बता दें कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इस चरण की परीक्षा नहीं हो पाई थी.

Advertisement
RRB NTPC 7th Phase Exam latest updates RRB NTPC 7th Phase Exam latest updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • 23 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होंगे एग्जाम
  • 19 जुलाई से जारी होंगे एग्जाम के एडमिट कार्ड

Railway Recruitment Board, RRB NTPC 7th Phase Exam 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने  7वें फेज के लिए NTPC परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. बोर्ड के मुताबिक RRB NTPC फेज 7 की परीक्षाएं 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को आयोजित होंगी. वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 दिन पहले यानी 19 जुलाई को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

रेलवे बोर्ड के मुताबिक 2.78 लाख उम्मीदवारों के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT Exam) का 7वां और लास्ट फेज 23 से 31 जुलाई के बीच आयोजित होगा. बता दें कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इस चरण की परीक्षा नहीं हो पाई थी.

रेलवे ने बताया कि 76 शहरों में लगभग 260 केंद्रों पर कोविड-19 नियमों के तहत केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परीक्षा आयोजित की जा रही है.


एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
RRB-NTPC 7वें फेज की परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर व परीक्षा के समय की जानकारी होगी. जिन उम्‍मीदवारों को इस फेज की परीक्षा में शामिल होना है, उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पर संबंधित जानकारी प्राप्‍त हो जाएगी. बता दें की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 दिन पहले यानी 19 जुलाई को जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

उम्‍मीदवार रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा ट्रैवलिंग अथॉरिटी पास यानी फ्री ट्रैवल पास एग्जाम से 10 दिन पहले यानी 13 जुलाई को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार जरूरी जानकारी और ताजा अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement