RRB Group D Recruitment 2025: 32 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जानें योग्यता, आवेदन शुल्क और सबकुछ

रेलवे में नौकरी करने की चाहत है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ग्रुप डी को 32 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाता है. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. 

Advertisement
The RRB Group D Recruitment 2025 is starting soon for 32,438 vacancies. The RRB Group D Recruitment 2025 is starting soon for 32,438 vacancies.

aajtak.in

  • ,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशकबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2025 में ग्रुप डी भर्ती के लिए 32,438 पदों की घोषणा की है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन अपना फॉर्म भरना होगा.

आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 22 फरवरी 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंडों को पूरा करना सुनिश्चित करना होगा. उम्मीदवारों के पास कक्षा 10 पास या NCVT से राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (NAC) होना चाहिए. आयु सीमा 1 जुलाई 2025 के अनुसार 18 से 36 वर्ष के बीच है, और आरआरबी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी..
 

Advertisement
विभाग  पद रिक्तियां
ट्रैफिक प्वाइंट्समैन-B  5058 
इंजीनियरिंग  सहायक (ट्रैक मशीन)   799
  सहायक (ब्रिज)   301
  ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV  13187
  सहायक P-Way    247
मैकेनिकल सहायक (C&W) 2587
  सहायक लोको शेड (डीजल) 420
  सहायक (वर्कशॉप) (मैकेनिकल) 3077
 S&T   सहायक (S&T)    2012
 इलेक्ट्रिकल  सहायक TRD 1381
  सहायक लोको शेड (इलेक्ट्रिकल) 950
  सहायक ऑपरेशंस (इलेक्ट्रिकल) 744
  सहायक TL & AC 1041
  सहायक TL & AC (वर्कशॉप)  624
कुल रिक्तियां   32,438

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025: आवेदन शुल्क

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. सामान्य, OBC और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा, जिसमें से CBT परीक्षा में सम्मिलित होने पर ₹400 की वापसी होगी. वहीं, SC, ST, EBC, महिला और ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है, और इन सभी श्रेणियों को CBT परीक्षा में सम्मिलित होने पर पूरा शुल्क वापसी मिलेग. 

Advertisement

सामान्य, OBC, EWS श्रेणी के लिए ₹500, SC, ST, PH श्रेणी के लिए ₹250, और सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए भी ₹250 निर्धारित किया गया है. परीक्षा के बाद शुल्क वापसी का प्रावधान है, जिसमें सामान्य उम्मीदवारों को ₹400, और SC, ST, EWS, OBC, PH, और महिला उम्मीदवारों को ₹250 वापस किए जाएंगे.

गलत उत्तर पर होगी नेगेटिव मार्किंग

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए भुगतान के विभिन्न मोड उपलब्ध हैं, जिनमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI और अन्य भुगतान मोड शामिल हैं. परीक्षा पैटर्न की बात करें तो भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1), शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं. CBT में चार प्रमुख विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे: सामान्य विज्ञान (25 प्रश्न), गणित (25 प्रश्न), सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (30 प्रश्न), और सामान्य जागरूकता (20 प्रश्न). सही उत्तर पर +1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement