REET Paper Leak करने की थी तैयारी! 10 महिलाओं समेत 37 लोग हुए अरेस्ट

REET 2023 Paper Leak attempt: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए रीट मेन्स आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 01 मार्च 2023 तक अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
01 मार्च तक होंगे रीट मेन्स एग्जाम (सांकेतिक तस्वीर) 01 मार्च तक होंगे रीट मेन्स एग्जाम (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

REET 2023: राजस्थान में रीट मेन्स एग्जाम शुरू होते ही सॉल्वरगैंग एक्टिव हो चुके हैं. पहले दिन ही राजस्थान पुलिस ने पेपर लीक की कोशिश कर रहे 37 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को जोधपुर के एक मैरिज हॉल से पकड़ा गया है.

गुप्ता सूचना के बाद मारा छापा
डीसीपी (पूर्व) अमृता दूहन का कहना है कि पुलिस ने परीक्षा से कुछ घंटे पहले मंडोर इलाके में उदयगढ़ मैरिज पैलेस पर छापा मारा था, जहां एक गुप्त सूचना मिली थी कि वहां रह रहे कुछ छात्रों को पेपर लीक किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने उदयगढ़ मैरिज पैलेस पर छापा मारा और 37 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी छात्रों को परीक्षा की पहली पाली में शामिल होना था.

Advertisement

10 महिलाएं भी शामिल, लैपटॉप-प्रिंटर जब्त
दुहान ने कहा, "हमने 10 महिलाओं सहित 30 छात्रों और सात अन्य लोगों को पेपर लीक करने की कोशिश में पाया है." पुलिस ने कुछ कागजों के साथ एक लैपटॉप और एक प्रिंटर जब्त किया, जिसमें आंसर थे. हालांकि उन्होने जानकारी दी कि फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के पास मिले पेपर ऑरिजनल क्वेश्चन पेपर से मेल नहीं खा रहे, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

9 लाख से ज्यादा छात्र दे रहे हैं रीट एग्जाम
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए रीट मेन्स आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 01 मार्च 2023 तक अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. लेवल-I कक्षा 1 से 5वीं तक और लेवल-II कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित हो रही है.

Advertisement

(पीटीआई इनपुट के साथ)

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement