जय श्री राम की 4 हजार स्क्वायर फीट में बनी शानदार रंगोली, वीडियो में देखें छात्रों का कमाल

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में खुशियों का माहौल और उत्साह की लहर है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थिति डेफोडिल्स गुरुकुल छात्रावास के छात्रों ने स्कूल में लगभग चार हजार स्क्वायर फुट की श्री राम की रंगोली बनाई है. यह दिखने में काफी शानदार है.

Advertisement
Ram mandir Pran Pratishtha Ram mandir Pran Pratishtha

सुरेश कुमार सिंह

  • मिर्जापुर,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

Ram Mandir Pran Prarishtha: 22 जनवरी 2024 यानी आज दोहपर 12 बजकर 29 मिनट पर लोगों का बरसों पुराना इंतजार खत्म हो रहा है. राम जन्म भूमि में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस मौके पर पूरे देश में खुशी का माहौल और उत्साह है. जगह-जगह भजन-कीर्तन, भंडारे और जागरण करवाए जा रहे हैं. स्कूलों से लेकर दफ्तरों में राम की धुन गूंज रही है. मंदिरों को खुशबूदार सुंदर फूलों से सजाया जा रहा है. इसी बीच मिर्ज़ापुर में भी छात्रों ने चार हजार स्क्वायर फीट की भव्य भगवान श्री राम के चित्र वाली रंगोली बनाई. इसे रंग और फूलों से बनाया गया है और दीपो से सजाया गया है. छात्रों द्वारा बनाई गई इतनी बड़ी और शानदार रंगोली देखते बनती है. 

Advertisement

छात्रों ने बनाई चार हजार स्क्वायर फीट की रंगोली

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर डेफोडिल्स गुरुकुल छात्रावास के छात्रों ने स्कूल में लगभग चार हजार स्क्वायर फीट की श्री राम की रंगोली बनाई है. छात्रों ने स्कूल परिसर में रंग और फूलों से सजा कर भगवान राम का चित्र रंगोली के माध्यम से बनाया है. रंगोली बनाने के बाद इसे दीपावली मनाते हुए दीप से सजाया गया है. इस अवसर पर छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया है. छात्रों का कहना है कि यह दिन बहुत बड़ा है, हम सभी ने भगवान श्री राम के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया है. इस अवसर पर स्कूल का कहना है कि बच्चों ने बहुत ही मेहनत से यह भगवान श्री राम की रंगोली तैयार की है. भगवान राम में हम सभी की श्रद्धा है आज का दिन हम सभी के लिए बहुत बड़ा दिन है.

Advertisement

रंगोली बनाकर जलाए दिए

रंग बिरंगी रंगोली दिखने में काफी खूबसूरत लग रही है. छात्रों ने इसे बनाने में काफी मेहनत की है. राम के प्रति उनकी भक्ति इस रंगोली में साफ नजर आ रही है. स्कूल के डायरेक्टर अमर दीप सिंह का कहना है कि यह रंगोली हमारे गुरुकुल के बच्चों ने बनाई है. उन्होंने आगे कहा कि कल का दिन सभी के लिए बहुत बड़ा दिन है. छात्रों ने सूरज ढलते ही रंगोली के चारों-तरफ दिए जलाकर दिवाली मनाई है.

दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आज यानी 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड के बीच होगी. राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन सुबह 7 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक और दोपहर बाद 2 बजे से शाम 7 बजे तक किए जा सकते हैं. इस भव्य कार्यक्रम में कई मेहमान शामिल होने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में 4 घंटे रहेंगे.  वह सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच मंदिर परिसर का दौरा कर सकते हैं. दोपहर 12:05 से 1 बजे के बीच प्राण-प्रतिष्ठा या अभिषेक समारोह शुरू होगा और मोदी अनुष्ठान की अध्यक्षता करेंगे. राम मंदिर के ऐतिहासिक 'प्राण प्रतिष्ठा' (प्रतिष्ठापन) समारोह को देखने के लिए दर्शक आजतक लाइव टीवी, aajtak.in या आजतक के यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement