RPSC RAS Mains admit card 2021: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मेन्स) परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
RPSC RAS मेन्स परीक्षा 20 और 21 मार्च को राजस्थान के सभी जिला केंद्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा. इस दौरान कोविड-19 से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.
RPSC RAS Mains admit card 2021: ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड -
अगर कोई उम्मीदवार कोविड-19 से संक्रमित है तो ऐसी स्थिति में उम्मीदवार को अपनी मेडिकल रिपोर्ट अन्य कागजात के साथ examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर ईमेल करनी होगी और 0145-2635255 पर सूचित करना होगा.
यहां क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ये भी पढ़ें -
aajtak.in