राजस्थान: 10वीं मैथ्स की कॉपी चेक करने का काम इंटर्न को दिया, फिर सोशल मीडिया पर वायरल, 4 टीचर सस्पेंड

राजस्थान में दसवीं कक्षा की गणित की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में लापरवाही बरतने के मामले में चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. जांच की जिम्मेदारी जो शिक्षक को दी गई थी, उसने खुद काम करने की बजाय इसे एक इंटर्न को सौंप दिया. इंटर्न ने उत्तर पुस्तिकाएं दूसरे शिक्षक को दे दीं, जिन्होंने इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिससे मामला सार्वजनिक हो गया. इसके अलावा किराने की दुकान पर कॉपी चेकिंग का काम करने को लेकर भी बोर्ड ने शिक्षकों पर सख्त एक्शन लिया है.

Advertisement
Rajasthan: 4 teachers suspended for laxity in checking Class 10 board exam answer sheets (Image: AI) Rajasthan: 4 teachers suspended for laxity in checking Class 10 board exam answer sheets (Image: AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

राजस्थान में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में लापरवाही बरतने और परीक्षा की गोपनीयता का उल्लंघन करने वाले चार सरकारी स्कूल शिक्षकों को तीन वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा की गई है, जिसने इन शिक्षकों की कड़ी जांच और अनुशासनहीनता को लेकर सख्त कदम उठाए हैं.

खुद कॉपी चेक करने के बजाए इंटर्न को सौंपा काम

Advertisement

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, अलवर जिले के रेलवे स्टेशन सेकेंडरी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश सैनी कक्षा 10वीं गणित की उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण के प्रभारी थे, लेकिन उन्होंने स्वयं यह कार्य करने के बजाय इसे एक प्रशिक्षु को सौंप दिया. प्रशिक्षु ने उत्तर पुस्तिकाएं दूसरी शिक्षिका मीनाक्षी अरोड़ा को दे दीं. बाद में मीनाक्षी अरोड़ा ने उत्तर पुस्तिकाओं की तस्वीरें लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो परीक्षा की गोपनीयता का उल्लंघन माना गया. इसी के चलते दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया.

किराने की दुकान पर जांची कॉपियां

वहीं, डीडवाना-कुचामन जिले के निम्बरी मकराना सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्कृत शिक्षक भवरूद्दीन को 366 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच सौंपी गई थी. उन्होंने इस काम को अपने सहकर्मी प्रदीप शर्मा को सौंप दिया, जिन्होंने कथित तौर पर उत्तर पुस्तिकाएं अपने पिता के किराने की दुकान पर जांचवाई. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दोनों शिक्षकों की अनुशासनहीनता सामने आई. इसके बाद दोनों को भी तीन वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया.

Advertisement

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की लापरवाही और नियमों का उल्लंघन परीक्षा प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर बुरा असर डालते हैं. विभाग ने शिक्षकों को आगाह किया है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता को बनाए रखें.

आज घोषित किया जाएगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर 28 मई (आज) को कक्षा 10 के नतीजे घोषित करेगा. इस साल जिन छात्रों ने राजस्थान बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है वे आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Aajtak.in पर भी अपनी परिणाम चेक कर सकेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement