राजस्थान बोर्ड: RSBSE ने जारी किया 12वीं कक्षा का नया सिलेबस, यहां देखें

rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नया सिलेबस जारी किया है. छात्र अपना बारहवीं कक्षा का सिलेबस इस वेबसाइट के जरिये देखकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
RSBSE released new syllabus RSBSE released new syllabus

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नया सिलेबस जारी किया है. छात्र अपना बारहवीं कक्षा का सिलेबस इस वेबसाइट के जरिये देखकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.  आधिकारिक वेबसाइट पर बारहवीं कक्षा का साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का सिलेबस जारी किया गया है. छात्रों पर पढ़ाई का बोझ को कम करने के लिए इस साल 40 फीसदी तक सिलेबस कम किया गया है. 

ऐसे डाउनलोड करें RBSE बारहवीं कक्षा का सिलेबस

स्टेप 1: छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के सिलेबस ऑप्शन पर क्ल‍िक करें.  
स्टेप 3: यहां होम पेज पर आपको बारहवीं के पाठ्यक्रम का लिंक मिलेगा. 
स्टेप 4: यहां बारहवीं कक्षा के नए सिलेबस पर क्लिक करने पर नया सिलेबस दिख जाएगा. 
स्टेप 5: आपका बारहवीं कक्षा का सिलेबस पीडीएफ फाइल में खुल जाएगा. 
स्टेप 6: पीडीएफ फाइल पर क्ल‍िक करके नया सिलेबस आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

सरकार ने सीबीएसई के सिलेबस को 30 प्रतिशत तक घटाने का निर्णय लिया है, जिसके बाद सीबीएसई ने नये सत्र 2020-21 का नया करीकुलम छात्रों के लिए जारी कर दिया है. बता दें कि सिलेबस में ये बदलाव सिर्फ नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए किया गया है.

Revised Curriculum for the Academic Year 2020-21

Revised Secondary Curriculum (IX-X)

Revised Senior Secondary Curriculum (XI-XII)

छात्र सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट या यहां दिए गए लिंक के माध्यम से पूरा करीकुलम देख सकते हैं. इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोख‍रियाल निशंक ने ट्वीट करके कहा कि लर्निंग एचीवमेंट के महत्व को ध्यान में रखते हुए और मुख्य अवधारणाओं को बरकरार रखते हुए सिलेबस को 30% तक तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में छात्रों के सिलेबस को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसे लेकर अभ‍िभावकों ने भी सोशल मीडिया के जरिये सिलेबस को घटाने की मांग की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement