Railway Recruitment Plan 2026-27: रेलवे बोर्ड करेगा 50 हजार भर्तियां, 9 हजार कैंडिडेट्स को बांटे नियुक्ति पत्र

PTI के अनुसार, रेलवे बोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ज़रिए नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे. आरआरबी ने महिलाओं और दिव्यांगजनों (Persons with Benchmark Disabilities) को विशेष प्राथमिकता देते हुए, उनके निवास स्थान के निकट परीक्षा केंद्र आवंटित करके उम्मीदवारों के लिए परीक्षा प्रक्रिया को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है.

Advertisement
Indian Railway Recruitment (Image: Getty) Indian Railway Recruitment (Image: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

Indian Railway Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी करने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) अपने कार्यबल का विस्तार करने के लिए तैयार हैं और वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50,000 से अधिक नियुक्तियां देने की योजना की घोषणा की है. रेल मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नवंबर 2024 से अब तक 55,197 रिक्तियों वाली सात विभिन्न अधिसूचनाओं के लिए 1.86 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) आयोजित की है."

Advertisement

इसमें आगे कहा गया है, "इससे आरआरबी वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50,000 से ज़्यादा उम्मीदवारों को नियुक्तियां दे सकेंगे. इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में आरआरबी द्वारा 9,000 से ज़्यादा नियुक्तियां जारी की जा चुकी हैं." भर्ती की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए, मंत्रालय ने ई-केवाईसी आधारित आधार प्रमाणीकरण की शुरुआत की, जिससे उम्मीदवारों की पहचान प्रमाणित करने में 95% से ज़्यादा सफलता मिली.

महिलाओं के घर के पास होंगे परीक्षा केंद्र

PTI के अनुसार, इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ज़रिए नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं. आरआरबी ने महिलाओं और दिव्यांगजनों (Persons with Benchmark Disabilities) को विशेष प्राथमिकता देते हुए, उनके निवास स्थान के निकट परीक्षा केंद्र आवंटित करके उम्मीदवारों के लिए परीक्षा प्रक्रिया को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है.

साल 2027 तक 50 हजार नियुक्ति बांटने का प्लान

Advertisement

2024 से, आरआरबी ने 1,08,324 रिक्तियों को कवर करते हुए 12 अधिसूचनाएं जारी की हैं. यह अभियान वार्षिक कैलेंडर के अनुरूप है और इसका उद्देश्य सभी विभागों में स्टाफिंग की ज़रूरतों को पूरा करना है. 2026-27 के लिए 50,000 अतिरिक्त नियुक्तियों की योजना के साथ प्रयास जारी रहेंगे.

RRB भर्ती प्रक्रिया में सुधार के लिए तकनीक का लाभ उठा रहे हैं. ई-केवाईसी और जैमर का उपयोग परीक्षा सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है. इन पहलों में भर्ती प्रक्रियाओं में सुधार और कार्यबल विस्तार के प्रति रेल मंत्रालय की प्रतिबद्धता स्पष्ट है.

प्रेस नोट में कहा गया है, "इतने बड़े पैमाने पर होने वाली परीक्षाओं में पहली बार उम्मीदवारों की पहचान प्रमाणित करने के लिए ई-केवाईसी आधारित आधार प्रमाणीकरण का उपयोग किया गया है, जिससे 95% से अधिक सफलता प्राप्त हुई है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement