All Colleges including Universities reopen in Punjab: पंजाब सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने का फैसला किया है. राज्य सरकार के मुताबिक पंजाब में सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज सहित सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त सभी कॉलेजों को निर्धारित दिशा-निर्देशों के आधार पर 21 जनवरी 2021 से पूरी तरह खोलने का फैसला किया गया है.
इस संबंध में पंजाब उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से सभी कॉलेजों, सरकारी और गैर सरकारी यूनिवर्सिटियों को निशा-निर्देशों से संबंधित पत्र जारी किया गया है. दिशा-निर्देशों के अनुसार, शैक्षणिक संस्थान ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों में कक्षाओं का संचालन करेंगे. छात्रों को उनकी इच्छा के अनुसार कक्षा में उपस्थित होने की छूट दी जाएगी. हालांकि, सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा सिर्फ ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होंगी.
सरकार ने सभी आवश्यक सुरक्षा नियमों के साथ हॉस्टलों को भी फिर से खोलने का फैसला किया है. छात्रों की सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हॉस्टलों के रूम अलॉट किए जाएंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार, शैक्षणिक संस्थानों में मेस और कैंटीन खोली जाएंगी.
बता दें कि पंजाब सरकान ने कक्षा 5 से 12वीं तक के स्कूलों को 07 जनवरी से ही खोलने के आदेश दे दिए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए गए. राज्य शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा था कि छात्रों और अभिभावकों की डिमांड के चलते ही स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जा रहा है.
aajtak.in