Punjab Board Exams: पंजाब CM ने केंद्र सरकार से की CBSE बोर्ड एग्‍जाम कैंस‍िल करने की मांग

COVID-19 मामलों में वृद्धि के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को लिखा है क‍ि दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया जाए.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty) प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने छात्रों और उनके माता-पिता के बीच अनिश्चितता को दूर करने के लिए दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है. 

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को लिखा है कि मौजूदा स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा है कि यह उचित होगा कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए निर्णय लिया जाए. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर परीक्षाओं के संचालन के लिए केंद्र सरकार और राज्य बेहतर योजना बना लेंगे.

Advertisement

सरकार से प्रारंभिक हस्तक्षेप की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सटीक रूप से अनुमान लगाना मुश्किल था कि कब कोविड-19 मामलों में वृद्धि पर नियंत्रण हो पाएगा. इसके अलावा, अलग-अलग राज्य दूसरे कोविड सर्ज के विभिन्न चरणों में हैं. कुछ की संभावना पहले की तुलना में थोड़ी बढ़ जाती है, जहां वृद्धि बाद में शुरू हुई है, उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को तुरंत स्थगित करने का आग्रह किया.

कोविड-19 के बढ़ते आंकड़ों का हवाला देते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि देश के अधिकांश राज्यों में कोविड-19 मामलों में लगातार वृद्धि से छात्रों और अभिभावकों में बड़ी आशंका है कि उनके बच्‍चे भी कोरोना का शिकार न हों. उन्होंने कहा कि पंजाब में भी राज्य सरकार को विभिन्न बोर्ड से अनुरोध मिल रहे हैं कि राज्य बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित किया जाए. बता दें क‍ि कक्षा 10 और 12वीं के लिए CBSE बोर्ड की परीक्षाएं वर्तमान में 4 मई से शुरू होने वाली हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement