Punjab Board 12th Date Sheet 2022: पंजाब बोर्ड 12वीं की नई डेटशीट जारी, इस तारीख से होंगे एग्‍जाम

PSEB Punjab Board 12th Date Sheet 2022: PSEB 12th Term 2 परीक्षा पहले 22 अप्रैल, 2022 से आयोजित होने वाली थी जिसमें अब सुधार कर दिया गया है. अब नई डेट शीट के अनुसार, परीक्षा 24 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी. 

Advertisement
Punjab Board Class 12th Exam 2022: Punjab Board Class 12th Exam 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • 24 अप्रैल से शुरू होंगे एग्‍जाम
  • 12वीं की डेटशीट में हुआ बदलाव

PSEB Punjab Board 12th Date Sheet 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 12, टर्म 2 एग्‍जाम के लिए डेटशीट में संशोधन किया है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट कर संशोधित एग्‍जाम डेट्स की जांच कर सकते हैं. PSEB 12th Term 2 परीक्षा पहले 22 अप्रैल, 2022 से आयोजित होने वाली थी जिसमें अब सुधार कर दिया गया है. अब नई डेट शीट के अनुसार, परीक्षा 24 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी. 

Advertisement

परीक्षाएं 23 मई को ही खत्‍म होंगे. पूरी डेटशीट यहां देखें.

एग्‍जाम की डेट

सब्‍जेक्‍ट

24 अप्रैल

होम साइंस

25 अप्रैल

वोकल म्‍यूजिक

26 अप्रैल

अकाउंटेंसी एंड बुक कीपिंग

27 अप्रैल

संस्‍कृत, बिजनेस ऑर्ग्‍नाइजेशन एंड मैनेजमेंट, साइकोलॉजी

28 अप्रैल

हेल्‍थकेयर, ऑटोमोबाइल, सूचना प्रौद्योगिकी, यात्रा और पर्यटन, शारीरिक शिक्षा, NSQF विषय

29 अप्रैल

पंजाबी ऐच्छिक, हिंदी ऐच्छिक, अंग्रेजी ऐच्छिक, उर्दू

30 अप्रैल

म्‍यूजिक (त‍बला)

02 मई

एग्रिकल्‍चर, डांस, रक्षा अध्‍ययन

04 मई

भूगोल

05 मई

सोशियोलॉजी

06 मई

सामान्‍य अंग्रेजी

07 मई

फिलिकल एजुकेशन एंड स्‍पोर्ट्स

09 मई

हिस्‍ट्री, केमेस्‍ट्री

Advertisement

10 मई

सामान्‍य पंजाबी, पंजाब हिस्‍ट्री एंड कल्‍चर

11 मई

पर्यावरण शिक्षा

12 मई

कम्‍प्‍यूटर एप्ल्किेशंस

3 मई

जीव विज्ञान, मीडिया अध्ययन, धर्म, जर्मन, अरबी, वाद्य संगीत

16 मई

भौतिकी, राजनीति विज्ञान

17 मई

लोक प्रशासन, व्यवसाय अध्ययन - II

18 मई

NCC

19 मई

कम्‍प्‍यूटर साइंस

20 मई

लाइफ साइंसेज़

21 मई

मैथमेटिक्‍स

23 मई

अर्थशास्त्र, सामान्य फाउंडेशन कोर्स

संशोधित डेटशीट के अनुसार, PSEB कक्षा 12वीं टर्म 2 परीक्षा 24 अप्रैल, 2022 को गृह विज्ञान विषय के साथ शुरू होगी. परीक्ष. 23 मई, 2022 को अर्थशास्त्र और सामान्य फाउंडेशन कोर्स के पेपर के साथ समाप्त होगी. कक्षा 12 से पीएसईबी टर्म 2 परीक्षा में शॉर्ट और लॉन्‍ग आंसर टाइप सवाल पूछे जाएंगे. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर टर्म 2 परीक्षा के लिए एग्‍जाम का सिलेबस और पैटर्न पहले ही जारी कर दिया है.

आधिकारिक डेटशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement