School Closed: ओडिशा के शिक्षा मंत्री एसआर दास ने शनिवार को कहा कि राज्य में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किए जा सकते हैं क्योंकि COVID-19 महामारी के मद्देनजर मार्च 2020 से स्कूल बंद हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंतिम निर्णय जल्द ही सरकार द्वारा लिया जाएगा.
सरकार के आदेश के बाद कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को परीक्षा दिए बगैर ही अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में छोटी क्लासेज़ के लिए स्कूल अभी भी बंद हैं और पढ़ाई केवल ऑनलाइन क्लासेज़ पर ही निर्भर है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए ही स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था.
कुछ राज्यों में COVID-19 मामलों में हालिया बढ़ोतरी को देखते हुए स्कूल खुलने के बाद दोबारा बंद कर दिए गए हैं. महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, गुजरात के सूरत और पंजाब के भी कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल दोबारा बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अभी सभी राज्यों में जारी है.
ओडिशा के शिक्षामंत्री ने यह भी कहा कि नया शैक्षिक सत्र इस वर्ष अप्रैल में शुरू नहीं हो सकता है. संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस बार का शैक्षणिक सत्र भी लेट होने वाला है. राज्य सरकार जल्द इस मामले पर अपना फैसला लेगी और स्कूलों और कॉलेजों के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.
aajtak.in