CUET 2022 New Notice: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने CUET 2022 इंफॉर्मेशन बुलेटिन में बदलाव की जानकारी देते हुए एक जरूरी नोटिस जारी की है. नोटिस के अनुसार, NTA ने कुछ अन्य संशोधनों के साथ CUET 2022 के लिए मार्किंग स्कीम में बदलाव किए हैं. संशोधित CUET 2022 बुलेटिन आधिकारिक CUET वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया गया है.
पहले जारी नोटिस में कहा गया था कि यदि कोई प्रश्न CUET 2022 से हटा दिया जाता है तो परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को इसकी भरपाई के लिए 5 अंक दिए जाएंगे. CUET 2022 मार्किंग स्कीम के लिए जारी किए गए संशोधनों के अनुसार, अब यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या यदि कोई प्रश्न परीक्षा से हटा दिया जाता है, तो ड्रॉप किए गए प्रश्न का अटेम्प्ट करने वाले उम्मीदवारों को ही 5 अंक दिए जाएंगे.
CUET 2022 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के NTA स्कोर सेक्शन में भी बदलाव किए गए हैं. पैरा 11.1 के खंड A में कहा गया है कि "सभी परीक्षा/विषयों के बहुविकल्पीय प्रश्नों का मूल्यांकन फाइनल आंसर की और उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त स्कोर का उपयोग करके किया जाएगा. इसी के आधार पर सीयूईटी के रिजल्ट की गणना की जाएगी." इस क्लॉज को अब NTA ने हटा दिया है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी संशोधित इंफॉर्मेशन बुलेटिन चेक कर लें. बता दें कि CUET 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 06 मई, 2022 शाम 5 बजे तक है. आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है और कोई भी संदेह या परेशानी होने पर उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में जानकारी चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in