नोएडा-अहमदाबाद में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, थ्रेट ईमेल की जांच जारी

नोएडा और अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूलों को ईमेल के जरिए ये धमकी भेजी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Advertisement
नोएडा और अहमदाबाद के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी.  (Photo:ITG) नोएडा और अहमदाबाद के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी. (Photo:ITG)

अरविंद ओझा / अतुल तिवारी

  • उत्तर प्रदेश ,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके कारण हड़कंप मच गया है. स्कूल को ये धमकी ईमेल के जरिए मिली है. इस दौरान नोएडा के Father Angel स्कूल में भी धमकी मिली है. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन चला रही है. बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड स्कूल में जांच के लिए मौके पर पहुंची है. स्कूल में बम की खबर मिलते ही स्कूल को खाली करा दिया गया है. 

Advertisement

स्कूल ने पैरेंट्स को छुट्टी का मेल किया है.  स्कूल बसों को वापस भेजा जा रहा है, बच्चों को तय ड्रॉप पॉइंट पर उतारा जा रहा है. इसके साथ ही अभिभावकों से अपील की जा रही है कि बच्चों को तय स्थान लेने पहुंचें और बस स्टाफ से संपर्क में रहें. 

पुलिस कर रही है जांच 

दोनों प्रमुख शहरों के स्कूलों में बम की धमकी मिलने के बाद से अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस प्रशासन सतर्क हो गई है और जांच कर रही है. इसके साथ ही कई इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है और बच्चों की सेफ्टी को लेकर सारे कदम उठाएं जा रहे हैं. 

मेल का सोर्स पता लगा रही है पुलिस 

इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड को स्कूल में तैनात कर दिया है. इस दौरान जो ईमेल आया है, पुलिस उसके सोर्स का पता लगाने में जुट गई है. 

Advertisement

अभिभावकों में चिंता का माहौल 

ये खबर मिलते ही स्कूलों के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावकों की भीड़ जमा हो गई है. हालांकि, पुलिस ने उनसे संयम बनाए रखने की अपील की है और जांच का आश्वासन दिया है.  

पहले भी मिल चुकी है धमकी 

ये पहली बार नहीं है जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके पहले भी ईमेल के जरिए नोएडा, दिल्ली समेत कई राज्यों के स्कूलों को ऐसा मेल मिला है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement