BITS के 5वें कैंपस उद्घाटन पर बोलीं वित्त मंत्री- युवाओं से ताकत पाता है बढ़ता हुआ भारत

मुंबई के कल्याण स्थित BITS का यह नया कैंपस 60 एकड़ में फैला, जहां 5000 स्टूडेंट्स की कैपेसिटी है. इस कैंपस में 1,600 करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं. ये नया कैंपस अपने मेन फोकस इंजीनियरिंग से हटकर अब लॉ, मैनेजमेंट और डिजाइन कोर्स शुरू कर रहा है.

Advertisement
वित्त मंत्री ने मुंबई में बिट्स पिलानी के 5वें परिसर का उद्घाटन किया वित्त मंत्री ने मुंबई में बिट्स पिलानी के 5वें परिसर का उद्घाटन किया

देव अमीश कोटक

  • मुंबई,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मल्टीनेशनल बिड़ला ग्रुप के इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट बिट्स पिलानी (BITS Pilani) के मुंबई कैंपस का उद्घाटन किया. यह इस प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान का 5वां कैंपस है जिसमें इसके मैनेजमेंट स्कूल-BITSoM, लॉ स्कूल-BITSLAW और डिजाइन स्कूल-BITSDES होंगे.1600 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुआ BITS का यह नया कैंपस 60 एकड़ में फैला, जहां 5000 स्टूडेंट्स की कैपेसिटी है.

Advertisement

दरअसल, यह नया कैंपस अपने मेन फोकस इंजीनियरिंग से हटकर अब लॉ, मैनेजमेंट और डिजाइन कोर्स शुरू कर रहा है. डिजाइन स्कूल की शुरुआत पिछले सप्ताह ही हुई थी, जबकि कानून और प्रबंधन स्कूल पिछले साल से पवई में अस्थायी कैंपस में काम कर रहे थे. मुंबई के कल्याण में यह भारत भर में पांचवां कैंपस है. इसके बाकी चार कैंपस दुबई, गोवा, हैदराबाद और पिलानी में हैं.

BITS के पांचवें कैंपस के उद्घाटन मौके पर आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन और चांसलर कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि हमें साइंस और इंजीनियरिंग के पारंपरिक क्षेत्रों से परे देखने की जरूरत है. यह शिक्षा को नए सिरे से परिभाषित करने का एक नया अध्याय है. यह नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत नई राह दिखाने वाला कदम होगा.'

ग्रुप के चेयरमैन और चांसलर कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, 'हमारे 5वें कैंपस के उद्घाटन पर वित्त मंत्री का होना गर्व का क्षण है. यह जीडी बिड़ला का विजन था. अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा एक मजबूत सामाजिक-आर्थिक समाज का निर्माण करती है. हमें नए युग के लर्निंग मॉडल्स की जरूरत है. हमें इस समाज में नए युग के लीडर्स को तेजी से तैयार करने की जरूरत है. हमें साइंस और इंजीनियरिंग के पारंपरिक क्षेत्रों से परे देखने की जरूरत है.' 

Advertisement

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि हार्वर्ड में, मैं भारत के प्रति आशावाद से प्रभावित हुआ. हमारे प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. वित्त मंत्री रिकॉर्ड तोड़ने और बड़े विजन के लिए जाना जाता है. वह फाइटर जेट सॉर्टी के साथ-साथ कठिन वित्तीय फैसलों में भी सहज दिखती हैं. हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं. उनकी सादगी का प्रमाण यह है कि उन्होंने घाटकोपर से कल्याण तक ट्रेन ली.

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने कहा, 'बढ़ता हुआ भारत अपनी ताकत युवाओं से पाता है. वो युवा जो स्किल्ड हैं और विकास में अपना योगदान दे रहे हैं. खासकर ऐसे संस्थानों से जो काफी पहले शुरू हो गए हैं. ऐसे संस्थान जो बतौर पाठशाला शुरू हुए लेकिन, अब पांच कैंपस हैं. भारत की उभरती हुई स्टार्टअप इंडस्ट्री को बिट्स के स्टूडेंट्स से काफी ज्यादा फायदा हुआ है.'

5वें कैंपस का उद्घाटन करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा 'बिट्स के स्टूडेंट्स 6400 स्टार्टअप के फाउंडर या फिर को-फाउंडर रहे हैं. इसमें 13 यूनिकॉर्न और दो डेकाकॉर्न स्टार्टअप्स भी हैं. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि कोर्स को मार्किट से जोड़ते हुए जरूरत के हिसाब से आसान बनाना ही बिट्स पिलानी की यूएसपी है. इस संस्थान की ग्रोथ देखकर स्टूडेंट्स यहां एडमिशन पाना चाहते हैं. इस कैंपस में हाइब्रिड एजुकेशन का भी ऑप्शन है. एनईपी, डिजिटलीकरण और टीचिंग लर्निंग मैथेड्स के हिसाब से अच्छा कैंपस है.'

Advertisement

बता दें कि 1964 में राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में बिड़ला के पैतृक गांव पिलानी में शुरू हुआ यह संस्थान, छह प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स में से एक था, जिसे प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में दर्जा दिया मिला. पिलानी, गोवा, हैदराबाद में इसके पांच परिसरों में 80,000 छात्र रहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement