NIRF Rankings 2022: नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Rankings) 2022 का ऐलान जल्द होने वाला है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) 15 जुलाई, 2022 को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 जारी करेंगे. शिक्षा मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जरूरी सूचना दी गई है.
शिक्षा मंत्रालय ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, '15 जुलाई 2022 को माननीय शिक्षा श्री @dpradhanbjp वर्चुअल रूप से #NIRF के तहत #IndiaRankings2022 जारी करेंगे. वार्षिक अभ्यास विभिन्न श्रेणियों और विषय डोमेन में भारत भर में उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) को रैंक करने के लिए एक पद्धति की रूपरेखा तैयार करता है.'
इन 11 कैटेगरीज के लिए जारी होगी NIRF 2022 Rankings
बता दें कि भारत के लिए कुल 11 कैटेगरीज में एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 जारी की जाती है. इनमें ओवरऑल, यूनवर्सिटीज, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, एआरआईआईए (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग), लॉ और रिसर्च इंस्टीट्यूट्स.
इन आधारों पर तय होता है स्थान
इसमें टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीज एंड इन्क्लूसिविटी और परसेप्शन के आधार पर संस्थानों को अंक दिए जाते हैं. कॉलेज और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग तैयार करते हुए एन आई आर एफ संस्थानों की अवधारणा, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, अवर स्नातक परिणाम, पहुंच एवं समावेशिता, शिक्षण-अधिगम संसाधन को देखता है जिसके बाद उसे सूची में ऊपर या नीचे रखा जाता है.
बता दें कि पिछले साल आईआईटी-मद्रास ( IIT-Madras) को ओवरऑल और इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स की कैटेगरी में पहला स्थान मिला था. रैंकिंग लिस्ट चेक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर भी ेचेक कर सकेंगे.
aajtak.in