NTA NEET-UG 2021: नीट यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NTA NEET-UG 2021 Admit card: परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

NTA NEET-UG 2021 Admit card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि इस साल, NEET-UG 2021 की परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को देश-विदेश के परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा के लिए जारी  एडमिट कार्ड में रोल नंबर, प्रश्न पत्र माध्यम, रिपोर्टिंग समय, गेट बंद करने का समय, परीक्षा केंद्र का पता आदि जैसे विवरण हैं. यह एक है महत्वपूर्ण एडमिट कार्ड है, जिसे NEET 2021 के परिणाम घोषित होने के बाद भी सुरक्षित रखा जाना चाहिए.

Advertisement

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये है डायरेक्ट क्लिक

NEET PG 2021 admit card: कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

स्टेप 2- "NEET PG 2021 admit card" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने नीट 2021 के लिए पंजीकरण कराया है. यह एक पेन-पेपर आधारित परीक्षा है. इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी से बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं. प्रत्येक विषय में 2 खंड होंगे. सेक्शन ए में 35 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 15 प्रश्न होंगे.  इन 15 प्रश्नों में से, उम्मीदवारों को किसी भी 10 प्रश्नों का प्रयास करना है.  प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक काटे जाएंगे.

Advertisement

परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर फेस शील्ड, फेस मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए जाएंगे.  बोर्ड ने कहा है कि NBEMS परीक्षण के संचालन के दौरान हर समय COVID नियम का पालन किया जाएगा.  NEET PG 2021 पहले 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे 11 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया था.

बता दें कि नीट परीक्षा (NEET UG exam) की तारीख को बदलने की मांग कर रहे छात्रों को सुप्रीम कोर्ट से जवाब मिल गया है. सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की इस याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद साफ हो गया है कि नीट परीक्षा अब 12 सितंबर को ही होगी. बता दें कि CBSE एग्जाम में कम्पार्टमेंट लाने वाले और जिन्होंने इम्पूवमेंट के लिए अप्लाई किया हुआ था, उन छात्रों की मांग थी कि नीट परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जाए. दरअसल, नीट परीक्षा वाले दिन ही CBSE के इनमें से कुछ पेपर्स हैं. मतलब दोनों की तारीख क्लैश हो रही है.

कोर्ट की तरफ से जस्टिस खानविलकर ने छात्रों को टेस्टिंग एजेंसी या फिर सक्षम प्राधिकारी के सामने अपनी बात रखने को कहा है. इस तरह CBSE और neet परीक्षाओं की तारीखों में टकराव को देखते हुए NEET exam टालने की मुहिम को सुप्रीम कोर्ट से निराशा ही मिली है. बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षाओं की वजह से NEET इम्तिहान के शेड्यूल को सरकाने का आदेश देने की अपील सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement