नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में मृत मिली 12वीं की छात्रा, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

Student Suicide: छात्रा की आत्महत्या की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा पंधाना के नवोदय विद्यालय में पढ़ रही थी. वह सुबह 7 बजे अपने कैंपस हॉस्टल नहाने गई थी, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आई. बहुत देर बाद साथी छात्राओं ने दरवाजा खटखटाया को अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद, कुछ छात्राओं ने वेंटिलेशन के माध्यम से बाथरूम के अंदर देखा तो छात्रा को बेहोश पाया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

नवोदय विद्यालय, मध्य प्रदेश में पढ़ रही 12वीं क्लास की 18 वर्षीय छात्रा ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक नवोदय विद्यालय की 18 वर्षीय छात्रा ने गुरुवार को हॉस्टल के बाथरूम में कथित तौर पर फांसी लगा ली. 

छात्रा की आत्महत्या की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा पंधाना के नवोदय विद्यालय में पढ़ रही थी. वह सुबह 7 बजे अपने कैंपस हॉस्टल नहाने गई थी, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आई. बहुत देर बाद साथी छात्राओं ने दरवाजा खटखटाया को अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद, कुछ छात्राओं ने वेंटिलेशन के माध्यम से बाथरूम के अंदर देखा तो छात्रा को बेहोश पाया.

Advertisement

पंधाना पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप देव ने कहा कि शिक्षकों और छात्राओं ने छात्रा को नीचे उतारा और उसे पास के हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि 12वीं क्लास की छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक छात्रा, 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में पढ़ रही थी, लखनपुर गांव की रहने वाली थी. अधिकारी ने बताया कि उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिवार के सदस्य पंधाना पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

बता दें कि 1986 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना की परिकल्पना की गई थी, जिसका उद्देश्य गांव के प्रतिभाशील छात्र-छात्राओं को शिक्षित करना है. सीबीएसई से संबद्ध ये विद्यालय कक्षा 6वीं से 12वीं तक के प्रतिभाशाली बच्चों को फ्री रेजिडेंटल क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement