Mumbai School Reopen: 'सोमवार से पूरी स्‍ट्रेंथ पर खुलें स्‍कूल', पैरेंट्स एसोसिएशन ने CM से की मांग

Mumbai School Reopen: पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी से महाराष्ट्र के बच्चों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. स्कूलों को 700 दिनों के लिए बंद किया जा चुका है और अब भी स्‍कूल खुलने की डेट तय नहीं है.

Advertisement
Mumbai School Reopen: Mumbai School Reopen:

विद्या

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

Mumbai School Reopen: पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मुंबई और महाराष्ट्र इंग्लिश स्कूल ट्रस्टी एसोसिएशन (MESTA) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल और पर्यटन, पर्यावरण और प्रोटोकॉल मंत्री आदित्य ठाकरे को मुंबई और महाराष्ट्र में स्‍कूल खोलने की मांग को लेकर पत्र लिखा है. सीएम से मांग की गई है कि सोमवार 24 जनवरी से स्‍कूल पूरी तरह से खोले जाएं. इसके लिए सरकार SOP भी जारी करे.

Advertisement

एसोसिएशन की मांग है कि स्‍कूलों को पूरी स्‍ट्रेंथ के साथ और पूरे समय के लिए खोला जाए. इसके साथ ही स्‍कूल बस की सुविधा भी वापस बहाल की जाए. अपनी मांगों के साथ एक पत्र मुख्‍यमंत्री समेत अन्‍य मंत्रियों को लिखा गया है. पत्र समाज के सभी वर्गों, शिक्षकों, स्कूलों और गैर सरकारी संगठनों के हजारों मुंबई माता-पिता की ओर से लिखा गया है.

पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी से महाराष्ट्र के बच्चों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. स्कूलों को 700 दिनों के लिए बंद किया जा चुका है और अब भी स्‍कूल खुलने की डेट तय नहीं है. शिक्षा एक आवश्यक सेवा होनी चाहिए जैसे कि यह अन्य देशों में है. एक नागरिक के लिए यह चिंताजनक रहा है कि मुंबई और महाराष्ट्र में शिक्षा और बच्चों को कोई महत्व नहीं दिया गया है.

Advertisement

पत्र में अनुरोध किया गया है कि 24 जनवरी, 2022 से सभी स्कूलों और कॉलेजों में कक्षाएं शुरू हों. इसके साथ ही, स्कूल बस सेवा भी शुरू करें क्योंकि हर माता-पिता अपने बच्चों को लेने और छोड़ने नहीं जा सकते हैं. स्‍पोर्स्‍ट्स को छोड़कर, संगीत, नृत्य और नाटक जैसी गतिविधियों की भी अनुमति दी जाए और इसके लिए SOP भी जारी की जाए. हाइब्रिड लर्निंग का विकल्प भी रहना चाहिए.

पत्र में आगे कहा गया है कि मुंबई के नागरिक इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि बार, रेस्तरां, मॉल, जिम और किड प्ले स्पेस जैसे व्यावसायिक स्थानों को संचालित करने की अनुमति क्यों है जबकि गैर-व्यावसायिक जैसे स्कूल बंद हैं. जब दो सप्ताह में स्कूल खोले जा सकते हैं तो निर्णय लेने के लिए इंतजार क्यों किया जा रहा है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement