Covid19 Vaccination: कोरोना महामारी से जूझ रहे देश को अब 1 मई से शुरू होने जा रहे वैक्सीनेशन ड्राइव से उम्मीदें हैं. राज्यों के अनुरोध के बाद केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन देने का काम 01 मई से शुरू करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर विश्वास सारंग ने वैक्सीनेशन के लिए अपनी तैयारियां बताईं.
एजेंसी के अनुसार, शिक्षामंत्री ने बताया है कि राज्य में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हैं. 01 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होना है जिसके लिए सभी मेडिकल तैयारियां कर ली गई हैं. शिक्षामंत्री ने कहा, "हम 01 मई से 18 वर्ष तथा अधिक के सभी लोगों के वैक्सीनेशन के लिए तैयार हैं. हमारे अस्पताल पूरी क्षमता पर काम कर रहे हैं इसलिए हमने वैकल्पिक उपाय कर लिए हैं."
उन्होंने कहा, "राज्य के आंगनबाड़ी, पंचायत भवन और स्कूल वैक्सीनेशन प्रोगाम के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे." राज्य में शैक्षणिक संस्थान फिलहाल बंद हैं जिनका उपयोग वैक्सीनेशन कैंप की तरह किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन का ऑर्डर हो चुका है और सभी को वक्त पर टीका लगेगा.
aajtak.in