Covid19 Vaccination: मध्‍य प्रदेश में स्‍कूल और आंगनबाड़ी बनेंगे वैक्सीनेशन सेंटर, मंत्री विश्वास सारंग ने बताई तैयारियां

Covid19 Vaccination: चिकित्सा शिक्षामंत्री ने बताया है कि राज्‍य में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हैं. 01 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होना है जिसके लिए सभी मेडिकल तैयारियां कर ली गई हैं.

Advertisement
Vishvas Sarang (File Photo) Vishvas Sarang (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • चिकित्‍सा शिक्षामंत्री विश्वास सारंग ने गिनाईं तैयारियां
  • कहा राज्‍य में सभी को वक्‍त पर मिलेगा टीका

Covid19 Vaccination: कोरोना महामारी से जूझ रहे देश को अब 1 मई से शुरू होने जा रहे वैक्सीनेशन ड्राइव से उम्‍मीदें हैं. राज्‍यों के अनुरोध के बाद केन्‍द्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्‍सीन देने का काम 01 मई से शुरू करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में मध्‍यप्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्‍टर विश्वास सारंग ने वैक्सीनेशन के लिए अपनी तैयारियां बताईं.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, शिक्षामंत्री ने बताया है कि राज्‍य में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हैं. 01 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होना है जिसके लिए सभी मेडिकल तैयारियां कर ली गई हैं. शिक्षामंत्री ने कहा, "हम 01 मई से 18 वर्ष तथा अधिक के सभी लोगों के वैक्सीनेशन के लिए तैयार हैं. हमारे अस्‍पताल पूरी क्षमता पर काम कर रहे हैं इसलिए हमने वैकल्पिक उपाय कर लिए हैं."

उन्‍होंने कहा, "राज्‍य के आंगनबाड़ी, पंचायत भवन और स्‍कूल वैक्सीनेशन प्रोगाम के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे." राज्‍य में शैक्षणिक संस्‍थान फिलहाल बंद हैं जिनका उपयोग वैक्सीनेशन कैंप की तरह किया जाएगा. उन्‍होंने यह भी कहा कि वैक्‍सीन का ऑर्डर हो चुका है और सभी को वक्‍त पर टीका लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement