MP Board Result 2024: जल्द आएगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें चेक करने का तरीका

मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. अनुमान है कि परिणाम अप्रैल महीने में ही आ सकता है. 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर भी चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका.

Advertisement
MP Board Results 2024 MP Board Results 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की पराक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. कॉपी चेकिंग का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा. अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. एमपी बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 5 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गईं थी. वहीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 20 मार्च तक ली गईं थीं. अनुमान है कि परिणामों की घोषणा अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते तक कर दी जाएगी. 

Advertisement

आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से पिछले वर्ष मई माह में रिजल्ट की घोषणा की गई थी, क्योंकि एग्जाम 2 अप्रैल 2023 को ख्त्म हो गए थे. इस साल की बोर्ड परीक्षाओं का समापन 20 मार्च 2024 को ही हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के नतीजे अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में जारी हो सकते हैं. हालांकि, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. रिजल्ट जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका.

आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड:

स्‍टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ पर जाना होगा. 
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे एमपी बोर्ड रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
स्‍टेप 3: नये पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा. 
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे. 
स्‍टेप 5: स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट का एक प्रिंट आउट भी ले लें.

Advertisement

इस साल की नतीजे पिछले वर्ष के मुकाबले जल्दी घोषित किए जा सकते हैं. अपना परिणाम आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in के अलावा aajtak.in पर भी देख सकते हैं. aajtak.in इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड के नतीजे होस्ट करेगा. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

aajtak.in से ऐसे चेक करें अपना परिणाम:

स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होम पेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'MP Board 12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
स्टेप 5: इसे चेक करें और प्रिंटआउट कॉपी अपने लेकर रख लें.

ये रहे थे पिछले साल के नतीजे:

एमपी बोर्ड 10वीं क्लास में साल 2023 में ओवरऑल 63.29% स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा बेहतर रहा था. लड़कियों को पास प्रतिशत 66.47 रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 60.26 रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement