MP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा के दौरान थाने में बैठेंगे शिक्षक, नकल रोकने को जारी हुआ आदेश

MP Board Exam 2022: एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं वहीं 10 वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी. 10 वीं की परीक्षा में 7 लाख से अधिक छात्र भाग लेंगे वहीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 10 लाख से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं.

Advertisement
MP Board Exam 2022 (प्रतीकात्मक फोटो) MP Board Exam 2022 (प्रतीकात्मक फोटो)

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • बोर्ड एग्जाम हो चुके हैं शुरू
  • ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों की बनेगी सूची

MP Board Exam 2022: मध्य प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और 10वीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. इन परीक्षाओं में सामूहिक नकल रोकने के प्रयास में भिंड जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार ट्यूशन पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों की सूची तैयार की जाएगी और उन सभी ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों को परीक्षा समाप्त होने तक निकटतम पुलिस स्टेशन पर रहना होगा.

Advertisement

एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं वहीं 10 वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी. 10 वीं की परीक्षा में 7 लाख से अधिक छात्र भाग लेंगे वहीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 10 लाख से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं.

बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए गये थे. परीक्षा केंद्र पर हर छात्र की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. छात्रों को मास्क पहनकर आना होगा साथ शारीरिक दूरी बना कर रखनी होगी. इसके साथ ही सैनिटाइजर भी ला सकेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement