मच्छर इन खुशबू को नहीं कर सकते बर्दाश्त, आपके लिए भी हो सकती हैं मददगार

आपके घर के आस-पास उड़ने वाले मच्छरों में खुजली या एलर्जी हो जाती है. यही नहीं मच्छरों से ही डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारी फैल सकती हैं. अपने घर की सुरक्षा के लिए मच्छरों पर नियंत्रण करना सीखना एक महत्वपूर्ण कदम है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

घरों से मच्छरों को भगाने के लिए कहने को तो तमाम प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसी कई प्राकृत‍िक चीजें हैं जिनकी महक मच्छर पसंद नहीं करते हैं. इन प्राकृतिक गंध से मच्छर नफरत करते हैं. 

आपके घर के आस-पास उड़ने वाले मच्छरों में खुजली या एलर्जी हो जाती है. यही नहीं मच्छरों से ही डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारी फैल सकती हैं. अपने घर की सुरक्षा के लिए मच्छरों पर नियंत्रण करना सीखना एक महत्वपूर्ण कदम है. 

Advertisement

वैसे तो मच्छरों को अपने घर के सुरक्षित वातावरण से दूर रखने का सबसे प्रभावी तरीका मच्छर भगाने वाले स्प्रे और scents का उपयोग करना है. घर पर मच्छरों की आबादी को कम करने के लिए कई मच्छर-नियंत्रण उत्पाद बेचे जाते हैं, जिनमें तरल, दानेदार और पाउडर भी शामिल हैं. 

मच्छरों को भगाने के प्राकृतिक उपाय यहां दिए गए हैं:

मच्छरों को भगाने के लिए कई प्राकृतिक खुशबू हैं जिनका उपयोग आप अपने घर में कर सकते हैं.

यहां देखें कौन सी वो खुशबू हैं, जो मच्छरों को रखती हैं दूर

सिट्रोनेला
लौंग
Cedarwood
लैवेंडर
इकोलिप्टर 
पुदीना
रोजमैरी
एक प्रकार का पौधा
geraniol

इन घरेलू खुशबू के अलावा लोग घरों में मच्छर भगाने वाली अगरबत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये  दुकानों के साथ-साथ ऑनलाइन स्टोरों में आसानी से उपलब्ध हैं ताकि मच्छरों को घरों से दूर रखा जा सके. 

Advertisement

मच्छरों से इंसानों में मलेरिया, डेंगू, वेस्ट नाइल वायरस और जीका वायरस जैसी कई घातक बीमारियां भी फैलती हैं. इन घातक बीमारियों को अपने घर से दूर रखने के लिए आप कुछ और तरीके अपना सकते हैं 

इन घरेलू चीजों की भी ले सकते हैं मदद

लहसुन: लहसुन की गंध का इस्तेमाल मच्छरों को दूर रखने के लिए किया जाता है. इसके अलावा लहसुन की चटनी खाने से भी ये खून चूसने वाले मच्छर दूर रहते हैं. 

तुलसी: तुलसी के पौधे वास्तव में आपके घर में आसानी से उगाए जा सकते हैं. इसकी पत्तियों से निकाले गए तेल को मच्छरों को भगाने के लिए बहुत प्रभावी माना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement