UP Board 10th, 12th Exam 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 में इस साल करीब 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं के बैठने की उम्मीद है. यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में- सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एलआईयू की मदद ली जाएगी. इसके अलावा अन्य विभागों के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.
विभिन्न विभागों की ली जा रही मदद
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा को लेकर सीएम योगी की मंशा के अनुरूप पुलिस प्रशासन की मदद से व्यापक तैयारी की गई है. परीक्षाओं को लेकर अन्य विभागों से भी समन्यव किया गया है. इसके तहत परिवहन विभाग से अनुरोध किया गया है कि बसों को निर्धारित समयानुसार नियमित संचालित किया जाए एवं संबंधित स्टाफ को परीक्षार्थियों के साथ सहयोग करने के लिए निर्देशित किया जाए.
परीक्षा अवधि के दौरान नहीं जाएगी बिजली
ऊर्जा विभाग से भी अपील की गई है कि परीक्षा अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो. बेसिक शिक्षा विभाग से कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के लिए शिक्षकों को कार्यमुक्त करने में सहयोग के लिए कहा गया है, जबकि पर्यवेक्षण के लिए अधिकारी उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग से परीक्षा केंद्रों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने के लिए और पंचायतीराज एवं नगर विकास विभाग से परीक्षा केंद्र के चारों तरफ साफ-सफाई एवं सैनीटाइजेशन के लिए रिक्वेस्ट की गई है.
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए इस बार कुल 55,25,290 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के 29,47,325 छात्र और 12वीं बोर्ड परीक्षा के 5,77,965 छात्र शामिल हैं. वहीं बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में कुल 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें राजकीय परीक्षा केंद्रों की संख्या 566 है, सवित्त परीक्षा केंद्र 3479 और वित्तविहीन 4220 परीक्षा केंद्र हैं.
शिल्पी सेन