Meerut Sports University: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) यानी 02 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. यूनिवर्सिटी की स्थापना मेरठ के सरधना शहर के सलावा और कैली गांव में 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से की जा रही है. यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कोर्सेज़ में BA और डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और PHd कराई जाएगी.
यूनिवर्सिटी में 540 पुरुष और 540 महिला यानी कुल 1,080 खिलाड़ी एक साथ ट्रेनिंग ले सकेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी से हर साल 1000 स्टूडेंट्स ग्रेजुएट होकर निकलेंगे.
आउटडोर गेम्स के लिए लगभग 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. राष्ट्रनिमार्ण में युवाओं के योगदान का महत्व बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "युवा नए भारत का कर्णधार भी है, विस्तार भी है. युवा नए भारत का नियंता भी है, नेतृत्वकर्ता भी है. हमारे आज के युवाओं के पास प्राचीनता की विरासत भी है, आधुनिकता का बोध भी है. और इसलिए, जिधर युवा चलेगा उधर भारत चलेगा और जिधर भारत चलेगा, उधर ही अब दुनिया चलने वाली है."
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरठ, देश की एक और महान संतान मेजर ध्यानचंद जी की कर्मस्थली भी रहा है. इसके लिए मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश की पहली केंद्रीय स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हमारी सरकार द्वारा ही मणिपुर में खोली गई. मेरठ की मेजर ध्यानचंद यूनिवर्सिटी इसी कड़ी में अगला कदम है.
aajtak.in