Maharashtra School Update: महाराष्‍ट्र में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, बंद किए जा सकते हैं स्‍कूल-कॉलेज

School News: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मुंबई में मंगलवार को 1,333 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते सात महीनों में एक दिन में सबसे ज्‍यादा हैं. कोरोना संकट के बीच स्कूलों को फिर से बंद किया जा सकता है.

Advertisement
Maharashtra School Update: Maharashtra School Update:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST
  • दिल्‍ली में लागू हो गया है येलो अलर्ट
  • मुंबई में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना केस

Maharashtra School News: कोरोना की फिर बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. अब यह उम्‍मीद की जा रही है कि महाराष्‍ट्र में भी स्‍कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इस बारे में प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन संभव है कि स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्‍द बैठक का आयोजन कर सकते हैं. 

Advertisement

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. मुंबई में मंगलवार को 1,333 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते सात महीनों में एक दिन में सबसे ज्‍यादा हैं. फिलहाल नाइट कर्फ्यू लगाकर संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया जा रहा है. 

शहर में पिछले एक हफ्ते में कोरोना मामलों में उछाल देखा जा रहा है. 1 दिसंबर से मुंबई का पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़कर 4% हो गया है. दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट जारी किया और सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया क्योंकि पॉजिटिविटी रेट 0.5% तक पहुंच गई थी. मुंबई या महाराष्ट्र के किसी अन्य हिस्से में स्कूल और कॉलेज बंद करने पर अभी तक निर्णय नहीं किया गया है मगर पैरेंट्स प्रशासन की ओर से जल्‍द फैसले के इंतजार में हैं. 

Advertisement

बता दें कि महाराष्‍ट्र की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं, जिसके बाद उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी घोषणा की और अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को टेस्‍ट कराने के लिए भी कहा. उन्होंने पिछले हफ्ते आश्वासन दिया था कि सरकार संक्रमण की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और अगर उचित लगे तो स्कूलों के बारे में फैसला जल्‍द किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement