Indian Post Recruitment 2021: डाक विभाग में 2,428 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास के लिए आवेदन का एक और मौका

India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग ने महाराष्ट्र में डाक सेवकों (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत 2,428 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

Advertisement
Maharashtra Postal Circle GDS Recruitment 2021 Maharashtra Postal Circle GDS Recruitment 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • महाराष्ट्र में जीडीएस पदों के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख
  • 10 जून तक अप्लाई कर सकते हैं उम्मीदवार

Sarkari Naukri, Maharashtra Postal Recruitment 2021: डाक विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. महाराष्ट्र डाक विभाग ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसके तहत GDS के 2,428 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जून तक ग्रामीण डाक सेवकों के दों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले भी आवेदन की आखिरी तारीख को दो बार बढ़ाया जा चुका है. 

Advertisement

Maharashtra GDS Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन शुरु होने की तिथि: 27 अप्रैल 2021
आवेदन की आखिरी तारीख: 10 जून 2021

Maharashtra GDS Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता 
महाराष्ट्र पोस्टकल सर्कल में ग्रीमण डाक सेवक (जीडीएस) पदों पर आवेदन के लिए भारत सरकार, राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास होने अनिवार्य है.

पद विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत 2,428 ग्रामिण डाक सेवक के पदों पर भरा जाएगा. 

वेतन
चयनित उम्मीदवार को 10 हजार रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. 

आयु सीमा 
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 

आधिकारिक नोटिस के लिए यहां क्लिक करें 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement