School Closed: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज 1 महीने के लिए निरस्त कर दी हैं. अब कक्षा 1 से लेकर 9वीं और 11वीं क्लास की ऑनलाइन क्लासेज़ 01 मई से 31 मई तक नहीं होंगी.
स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि वर्तमान में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते स्टूडेंट्स में भय एवं तनाव की स्थिति पैदा हो रही है जिसके चलते यह फैसला लिया जा रहा है.
यह आदेश मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (CBSE, ICSE, MP बोर्ड) के लिए लागू रहेगा. इस दौरान बोर्ड परीक्षार्थी यानी कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रह सकती है.
राज्य में ऑफलाइन क्लासेज़ पर पूरी तरह प्रतिबंध है इसलिए छात्रों की स्कूल में पढ़ाई संभव नहीं है. बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी महामारी के चलते स्थगित कर दी हैं.
इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी आदेश जारी कर दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित की हैं जिससे छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज़ के लिए बाध्य न किया जाए. शिक्षा विभाग का कहना है कि छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है और ऑनलाइन क्लासेज़ के लिए टीचर्स पर भी अनावश्यक दबाव और संक्रमण का खतरा बढ़ता है, इसलिए ऑनलाइन क्लासेज़ पर भी रोक लगाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें
रवीश पाल सिंह