अब कोटा में शिक्षक ने किया सुसाइड, कीटनाशक दवाई से ली अपनी जान, शिक्षा मंत्री के गनमैन हैं पिता

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन हरीश शर्मा के बेटे विवेक के सुसाइड के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को विवेक के कमरे की जांच की है. सैंपल भी लिए गए हैं. डॉक्टर्स ने बताया कि विवेक ने कीटनाशक दवाई खी ली थी, जिस कारण उनकी मृत्यु हुई है.

Advertisement
Kota Teacher Suicide Case Kota Teacher Suicide Case

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

शिक्षा नगरी कोटा में नए साल की शुरुआत में ही दो कोचिंग छात्रों के सुसाइड के बाद अब एक कोचिंग टीचर के आत्महत्या करने की दुखद खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय विवेक शर्मा कोटा के तलमंडी सेक्टर 1 में किराए पर रहकर एक निजी कोचिंग में स्टूडेंट्स को पढ़ाते थे. पुलिस ने बताया कि विवेक ने अपने कमरे पर कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिस कारण उनकी मौत हो गई.

Advertisement

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन के बेटे हैं विवेक

जब विवेक ने घरवालों का फोन नहीं उठाया तो उनके परिचित रात दस बजे रूम पर विवेक को देखने पहुंचे थे. परिचितों ने विवेक को रूम में बेहोश पाया और फिर पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने विवेक को मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को पुलिस ने विवेक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. डॉक्टर्स ने पुलिस को बताया कि कीटनाशक का सेवन करने की वजह से उनकी मृत्यु हुई है. विवेक के पिता राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन हरीश शर्मा के बेटे विवेक के सुसाइड के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को विवेक के कमरे की एफएसएल की जांच करवाई है. इसके अलावा सैंपल भी लिए गए हैं. घटना के बाद विवेक के पिता हरीश शर्मा व उनके भाई शुक्रवार सुबह कोटा पहुंचे थे. उनके आने के बाद पुलिस ने कमरे में एफएसएल टीम भेजकर जांच करवाई. विवेक शहर की एक कोचिंग में पढ़ाते थे. करीब 4 महीने पहले ही तलवंडी सेक्टर 1 में किराए पर रह रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement