Schools Reopen: इस राज्य में एक्सपर्ट से राय लेकर खुलेंगे स्कूल, लागू होंगे ये नियम

Schools Reopen: देश के कई राज्यों में दिवाली के बाद स्कूल खोलने की तैयारी हो रही है. वहीं इस राज्य ने साफ कर दिया है कि एक्सपर्ट की राय के बाद ही स्कूल खुलेंगे.

Advertisement
Schools Reopen Schools Reopen

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

Schools Reopen: सात माह के लंबे इंतजार के बाद देश के कई राज्य स्कूल खोलने की तैयारी कर चुके हैं. कहीं दिवाली के बाद तो कहीं एक दिसंबर से स्कूल खुलने की बात कही जा रही है. 
इस क्रम में कर्नाटक के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक के स्कूल विशेषज्ञों से चर्चा के बाद ही फिर से स्कूल खुलेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों, संबंधित विभागों और अन्य विशेषज्ञों के साथ स्कूलों को फिर से खोलने पर चर्चा की जाएगी. उसी के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला लिया जाएगा. 

Advertisement

एएनआई के अनुसार, शिक्षामंत्री ने कहा कि हमने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला नहीं लिया है. इसके लिए पहले सभी पहलुओं पर ध्यान से चर्चा की जाएगी और स्कूलों को शुरू करने से पहले विशेषज्ञों, स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य संबंधित विभागों द्वारा सुझाव लिया जाएगा. 

देखें: आजतक LIVE TV

कर्नाटक में वर्तमान में 30,762 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं. राज्य में अब तक 8,11,581 संक्रमित और 11,453 मौतें हुई हैं. वहीं दूसरे राज्यों में स्कूल खुल भी चुके हैं. बता दें कि भले ही केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से स्कूलों को फिर से खोलने के लिए चरणबद्ध रूप से तैयारी के लिए कहा गया था, लेकिन अधिकांश स्कूल अभी भी बंद हैं. जो स्कूल खुले भी हैं, वो बहुत कम उपस्थिति दिखा रहे हैं. 

यूपी-बिहार, झारखंड आदि राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी स्कूल बंद हैं. महाराष्ट्र सरकार ने भी दिवाली के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया है. सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस संबंध में कहा है कि हम सभी एहतियाती कदम उठाते हुए दिवाली के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए एसओपी तैयार की है. इसके अनुसार स्कूलों में शिफ्ट के हिसाब से पढ़ाई होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement