JAC: अब इस राज्य में भी कैंसिल हुए 10वीं-12वीं के एग्जाम, 7.5 लाख से ज्यादा छात्रों को राहत

CBSE और ICSE बोर्ड के बाद अब देश के कई राज्यों ने भी बोर्ड एग्जाम कैंस‍िल कर दिए हैं. इसी कड़ी में इस राज्य ने भी आज एग्जाम रद्द करके स्टूडेेट्स के असेसमेंट का फैसला लिया है, पढ़ें डिटेल....

Advertisement
Board Exam 2021: Board Exam 2021:

सत्यजीत कुमार

  • रांची ,
  • 10 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से देश भर में बनी भयावह स्थ‍ित‍ि को देखते हुए सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जम कैंसिल हो चुके हैं.  अब इसी क्रम में देश भर के कई राज्य अब तक बोर्ड एग्जाम कैंसिल करने का फैसला ले चुके हैं. इसी क्रम में गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंस‍िल (JAC) के 10वीं और12वीं के बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दिए गए.  

Advertisement

झारखंड सरकार ने श‍िक्षा जगत के लोगों के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया है. इस फैसले से राज्य के  7.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थ‍ियों को राहत मिली है.  बता दें कि इस साल 4.32 लाख छात्र मैट्रिक यानी दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले थे, वहीं 3.31 स्टूडेंट्स ने 12वीं के लिए एनरोल कराया था. अब झारखंड एकेडमिक कॉन्सिल द्वारा इस सत्र में आयोजित होने वाले 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा रद्द होने से अभ‍िभावकों को भी राहत मिली है. 

राज्य के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखंड एकेडमिक कॉन्सिल द्वारा इस सत्र में आयोजित होने वाले 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया. बता दें कि 23 मई को परीक्षा के आयोजन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के साथ उच्‍च स्‍तरीय बैठक हुई थी. बैठक में मुख्‍यमंत्री ने परीक्षा कैंसिल करने की बात कही थी. लेकिन अब तक फैसला न आने से छात्रों और अभ‍िभावकों में चिंता बढ़ रही थी. 

Advertisement

इसी मामले में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष और राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने भी झारखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई थी. रघुवर दास ने कहा था कि राज्‍य सरकार को इस विषय पर निर्णय लेने में देरी नहीं करनी चाहिए. छात्र और अभ‍िभावक परीक्षा को लेकर तनाव में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement