JEE Main Topper: 'टारगेट पाने के लिए स्‍ट्रॉन्‍ग फाउंडेशन जरूरी'- AIR 2 स्‍नेहा पारीक

JEE Main 2022 Topper: नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी NTA ने आज 08 अगस्‍त को जेईई मेन सेशन 2  परीक्षा का रिजल्‍ट जारी किया है. दोनों सेशन के कंबाइंड रिजल्‍ट में स्नेहा पारीक ने जेईई-मेन में आल इंडिया रैंक-2 हासिल की है. उन्‍होंने 300 में से 300 नंबर स्‍कोर कर 100 पर्सेंटाइल पाया है.

Advertisement
JEE Main AIR 2 Sneha Pareek JEE Main AIR 2 Sneha Pareek

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

JEE Main 2022 Topper: जेईई मेन जून सेशन में 300 में से 300 अंक हासिल करने वाली छात्रा स्नेहा पारीक ने जेईई-मेन में ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल की है. स्नेहा ने बताया कि मैं रोजाना 12 घंटे स्टडी करती हूं, यानी सुबह 8 बजे एलन जाती हूं और क्लास के बाद भी वहीं रुककर पढ़ाई करती हूं. इससे यह फायदा होता है कि इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के माहौल में खुद की भी अच्छी पढ़ाई हो जाती है और कोई डाउट सामने आने पर तुरंत फैकल्टी से पूछकर उसे क्लियर कर लेती हूं. फिर रात में 8 बजे घर लौटती हूं.

Advertisement

JEE Main Session 2 Result 2022 LIVE Updates: Check Here

उन्‍होंने कहा, 'मेरा विश्वास है कि नींव मजबूत होनी चाहिए. पिछले दो साल में जो भी पढ़ाया, वही जेईई मेन में काम आया. इसके अलावा प्रेक्टिस टेस्ट से काफी सपोर्ट मिला, क्योंकि इनका पैटर्न और डिफिकल्टी लेवल जेईई मेन जैसा होता है. इससे मेन के पेपर में परेशानी नहीं आई. फैकल्टीज अनुभवी और सपोर्टिव हैं. अब मेरा फोकस जेईई एडवांस्ड क्रेक करने पर है.'

स्‍नेहा ने कहा कि वह IIT बॉम्बे से CS ब्रांच में बीटेक करना चाहती हैं. एलन की दो साल से क्लासरूम स्टूडेंट स्नेहा ने 10वीं कक्षा 95 प्रतिशत नंबरों से पास की है. पिता राजीव पारीक व्यवसायी हैं तथा मां सरिता पारीक गृहिणी हैं. स्नेहा जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा में शामिल नहीं हुईं. दोनो सेशन के एग्‍जाम रिजल्‍ट के आधार पर स्‍नेहा ऑल इंडिया रैंक 2 होल्‍डर बनी हैं.

Advertisement

नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी NTA ने आज 08 अगस्‍त को जेईई मेन सेशन 2  परीक्षा का रिजल्‍ट जारी किया है. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement