JEE Advanced 2020: जेईई एडवांस्ड परीक्षा IIT-Delhi की ओर से आयोजित कराई जा रही है. इस प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडिट विकल्प खोला गया है. अब आवेदक परीक्षा के लिए अपनी पसंद का शहर चुन सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन में शीर्ष 2.5 लाख के भीतर रैंक प्राप्त की है, वे जेईई एडवांस के लिए jeeadv.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.
ऑर्गेनिक केमिस्ट्री को लेकर बहुत सावधान और संयम रखना जरूरी है. स्टीरियो केमिस्ट्री, जीओसी (जनरल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री) और फंक्शनल ग्रुप एनालिसिस पर खास ध्यान दें. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में पूछे जाने वाले अधिकतर सवाल अवधारणात्मक यानी कॉन्सेप्चुअल होते हैं. इन सवालों का संबंध संरचना, प्रक्रिया और प्रयोग से होता है. केमिकल बॉन्डिंग और को-ऑर्डिनेशन केमिस्ट्री पर विशेष रूप से ध्यान दें.
सबसे पहले जरूरी है कि कॉन्सेप्ट बिलकुल स्पष्ट हो. एप्लीकेशन स्किल्स और दिए गए सिलेबस के बारे में जानकारी पर फोकस होना चाहिए. सॉल्व करने की अपनी स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी न्यूमेरिकल को रोज हल करें. कुछ बुनियादी टॉपिक जैसे मोल कॉन्सेप्ट, केमिकल इक्विलिब्रियम और इलेक्ट्रो केमिस्ट्री पर विशेष ध्यान दें.
कुछ ट्रिक्स के इस्तेमाल और इंटीग्रल फंक्शंस की कुछ बुनियादी विविधता को ध्यान में रखते हुए इंटीग्रल कैल्कुलस को आसान बनाया जा सकता है. प्रॉपर्टी को याद रखने और उनके समझ्दारी भरे इस्तेमाल से समय की काफी बचत होती है. ज्योमेट्री को समझने के लिए कोनिक ज्योमेट्री के पैरामेट्रिक रूप की प्रैक्टिकल जानकारी और समझ बहुत जरूरी है. अंतत: मैथेमेटिक्स में अच्छा प्रदर्शन करने का एकमात्र तरीका यह है कि पिछले सालों में पेपर में पूछे गए सवालों को ध्यान में रखते हुए समस्याओं को सुलझाया जाए.
डिफरेंशिअल कैल्कुलस का इक्वेशन से गहरा संबंध है. खास तौर पर अगर आप रोल्स ऐंड लैगरेंज थिओरम्स का प्रयोग करें. कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री में सवालों को हल करने के लिए कॉम्प्लेक्स नंबर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. ट्रिग्नोमेट्रिक सवालों के लिए डी मोवरे थ्योरम के एप्लीकेशन की जरूरत होती है. एलजेब्रा में परम्यूटेशन—कॉम्बिनेशन और प्रोबेबिलिटी दूसरे बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक हैं. आपको बेयस थ्योरम, डिरेंजमेंट और डिस्ट्रिब्यूशन के अलग-अलग तरीकों में माहिर होना चाहिए. इनकी जरूरत वहां होती है.
पहले के जी पेपर्स के मुताबिक प्रोबेबिलिटी या इनडेफिनेट इंटीग्रेशन के मुकाबले वेक्टर और थ्री डी जैसे टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत थी. एक और चैप्टर कॉम्प्लेक्स नंबर है. हर साल इस चैप्टर से 2-3 सवाल जरूर पूछे जाते हैं. इसलिए कॉम्प्लेक्स नंबर, वेक्टर, थ्री डी और डेफिनिट इंटीग्रल में महारत हासिल करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. अगर आप में फंक्शंस को ग्राफ के रूप में प्रस्तुत करने की क्षमता है तो एल्जेब्रा आपके लिए आसान हो सकता है.
जेईई (एडवांस) को पहले आइआइटी-जेईई के नाम से जाना जाता था. यह सालाना कॉलेज एंट्रेंस एग्जामिनेशन है जो आइआइटी में दाखिले के लिए होता है. कहा जाता है कि यह दुनिया के सबसे मुश्किल इंजीनियङ्क्षरग एंट्रेंज एग्जाम्स में से है. जेईई (मेन) पास करके जेईई (एडवांस) के लिए क्वालिफाइ हैं, वो ये एग्जाम देंगे. यह एग्जाम 27 सितंबर को होना है. सिलेबस इस समय तक खत्म हो चुका होगा. एग्जाम से पहले के लिए कामयाबी के टिप्स.
1. NCERT textbooks से रिवीजन करें.
2. Mock papers सॉल्व करें. साथ ही क्वेश्चन के कॉन्सेप्ट को समझें.
3. कल एग्जाम में क्या होगा? इस सवाल को कल पर ही छोड़ दें और रिलेक्स रहें.
4. एग्जाम से एक दिन पहले ऐसा लगता है कि आप सब भूल रहें है, लेकिन घबराएं नहीं बल्कि कॉन्फिडेंट रहें.
5. अगर एग्जाम से पहले आप कोई सवाल कर रहे हैं और वो आप से नहीं हो पा रहा है तो उसे छोड़ दें. एक सवाल पर बिल्कुल ना अटकें.
6. JEE Advanced में नेगेटिव मार्किंग होती है. इसलिए हर एक क्वेश्चन को ध्यान से पढ़ें ताकि आप नेगेटिव मार्किंग से बच सकें.
7. एग्जाम देते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी ना करें.
8. जब आप एग्जाम देने जाएं तो अपने सभी डॉक्यूमेंट्स ले जाना बिल्कुल ना भूलें.
जेईई मेन एडवांस परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 2019 या 2020 में पहली बार कक्षा 12 परीक्षा में उपस्थित हुए हों. उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर, 1995 को या उसके बाद हुआ होना जरूरी है. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के मामले में, उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 1990 को या उसके बाद होना चाहिए.
इस साल, जेईई मेन परीक्षा में सफल होने वाले शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या किसी भी श्रेणी में किसी भी रैंक/अंकों के कारण 2,50,000 से अधिक हो सकती है. इसके अलावा आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल आप ऑफिशल ब्रोशर में पढ़ सकते हैं. इसका डायरेक्ट लिंक हम नीचे दे रहे हैं.
आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली JEE एडवांस्ड परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2:30 से 5:30 बजे तक देश भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परिणाम 5 अक्टूबर, 2020 को घोषित किए जाएंगे.
देश के टॉप आईआईटी में B.Tech और B.Arch कोर्सेज में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने से पहले जेईई मेंस परीक्षा में सफल होना जरूरी है.
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर जाएं.
स्टेप 2- 'JEE Advanced application form' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- सिग्नेचर और फोटोग्राफ डालें.
स्टेप 5- एप्लीकेशन फीस भरें.
स्टेप 6- अब सबमिट करें.
JEE एडवांस्ड 2020 के एडमिट कार्ड 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार 27 सितंबर तक इसे डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि ये परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित होगी.
सोशल मीडिया पर पहले जेईई एडवांस परीक्षा का सिलेबस कम होने की खबरें चल रही थी. जिसका आईआईटी दिल्ली की ओर से खंडन किया गया था. बता दें कि आधिकारिक जानकारी के अनुसार आईआईटी जेईई (एडवांस) 2020 सिलेबस में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है.
आईआईटी ने कोरोना महामारी के कारण छात्रों को कुछ रिलैक्शेसन देने की पेशकश की है. इसके अनुसार यदि कोई छात्र जेईई एडवांस में मांगे गए अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने में सक्षम नहीं है, तो वे काउंसलिंग के समय ये दस्तावेज दिखा सकते है. सीट आवंटन के बाद रिपोर्टिंग के समय आप कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं.
आईआईटी द्वारा दी गई नवीनतम जानकारी के अनुसार ब्रोशर में दिए गए एग्जाम सेंटर के शहरों के साथ ही ये नये नाम जोड़े गए हैं. नये जोड़े गए एग्जाम सेंटर्स में वलसाड (गुजरात), बगलकोट (कर्नाटक), धुले (महाराष्ट्र), इचलकरंजी (महाराष्ट्र), काशी (महाराष्ट्र), संगमनेर (महाराष्ट्र) और बर्दवान (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं.
कोरोना वायरस महामारी के कारण जेईई एडवांस 2020 भारत के चुनिंदा शहरों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण के समय परीक्षा सेंटर के तौर पर अपनी पसंद के आठ परीक्षा सेंटरों को अनिवार्य रूप से चुनना होगा. बता दें कि ये परीक्षा आईआईटी दिल्ली आयोजित करा रहा है.
अगर आप भी जेईई एडवांस्ड परीक्षा में हिस्सा लेने चाहते हैं तो आज यानी 17 सितंबर शाम पांच बजे तक आवेदन कर दें. इसके अलावा अपने एग्जाम सेंटर में भी बदलाव कर सकते हैं. जेईई एडवांस में आवेदन के लिए आपको jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा. आगे जानिए- कैसे कर पाएंगे चेंज.