Interview Questions: ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है? जानिए क्या है जवाब

Tricky Interview Questions: हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए परीक्षा देते हैं. कई उम्मीदवार लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की रुकावट बन जाते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में आते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब. 

Advertisement
Tricky Interview Tricky Interview

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

Interview Questions: सरकारी नौकरी के लिए जो  इंटरव्यू होता है उसमें इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कन्फ्यूज हो जाता है. वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठता है.  यह सवाल कैंडिडेट का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए किए जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान आस-पास की चीजों या घटनाओं से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. यह सवाल अजीबो-गरीब होते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू में आते हैं. तो आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब.      

Advertisement

सवाल- ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब-
 प्लैटीपस और एकिड्ना. 

सवाल- माउंट एवरेस्ट की खोज से पहले कौन सा माउंटेन सबसे ऊंचा था?
जवाब-
माउंट एवरेस्ट.

सवाल- किस देश में दो प्रेसिडेंट होते हैं?
जवाब
-  सैन मरीनो.

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो ठंड में भी पिघल जाती है?
जवाब-
मोमबत्ती.

सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब:
स्विट्जरलैंड.

सवाल: कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब:
भालू.

सवाल: कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब:
संगणक.

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब:
कंगारू चूहा.

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement