JEE-NEET के छात्रों के लिए रेलवे का तोहफा, 40 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान

राज्य सरकारों ने उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग स्तर पर सुविधाओं का इंतजाम किया है. इधर, मुंबई के बाद बिहार में भी रेलवे ने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

Advertisement
Indian Railways, 40 Special Trains For Students Indian Railways, 40 Special Trains For Students

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • पीयूष गोयल ने शेयर किए 40 ट्रेनों के नाम
  • मुंबई में भी ट्रेन में छात्रों को यात्रा की इजाजत

कोरोना वायरस के संकट को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Mains) की शुरुआत हुई. कोरोना वायरस महामारी के कारण ये परीक्षाएं दो बार टाली जा चुकी हैं. 1 सितंबर से शुरू हुई जेईई मेन्स की परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर्स पर अलग-अलग गेट से एंट्री और सैनिटाइजर की व्यवस्था दिखी. उम्मीदवार दूरी का ख्याल रखते हुए मास्क के साथ कतारों में नजर आए. बता दें कि पूरे देश में जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच निर्धारित है.

Advertisement

कई राज्यों की सरकारों ने उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग स्तर पर सुविधाओं का इंतजाम किया है. रेलवे भी उम्मीदवारों की परेशानियों को देखते हुए कई फैसले ले चुका है. मुंबई के बाद बिहार में भी रेलवे ने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.' इसके साथ ही गोयल ने 40 ट्रेनों की लिस्ट भी शेयर की है.

मुंबई में ट्रेन में यात्रा की इजाजत
इससे पहले पीयूष गोयल मुंबई में परीक्षार्थियों के लिए ट्रेनों से यात्रा को हरी झंडी दिखा चुके हैं. सोमवार को गोयल ने कहा था कि रेलवे नीट और जेईई की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को परीक्षा के दिन मुम्बई में विशेष उपनगरीय सेवाओं से यात्रा करने की अनुमति देगा. 

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, 'नीट और जेईई परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों का सहयोग करते हुए रेलवे ने उन्हें और उनके अभिभावकों को परीक्षा के दिन मुम्बई में विशेष उपनगरीय सेवाओं से यात्रा करने की अनुमति दी है. सामान्य यात्रियों से यात्रा नहीं करने का अनुरोध किया जाता है.' 

यहां राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 13 सितंबर को होने जा रही है जबकि अभियांत्रिकी प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE-Mains) 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की जा रही है. इस दौरान करीब 8.58 लाख उम्मीदवारों ने JEE-Mains के लिए तथा 15.97 लाख उम्मीदवारों ने NEET के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. 

छत्तीसगढ़ में यात्रा फ्री
छत्तीसगढ़ की सरकार ने जेईई और एनईईटी परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए फ्री यात्रा की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया कि उम्मीदवारों को उनके क्षेत्र से परीक्षा केंद्रों तक ले जाने-लाने के लिए निशुल्क परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और जिला परिवहन अधिकारी से समन्वय करने के लिए जिला नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाए ताकि बसों, वैन और अन्य वाहनों की व्यवस्था की जा सके. 

ऐसी है परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था...
परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार और परीक्षा हॉल के अंदर हैंड सैनिटाइजर हर समय उपलब्ध कराए गए हैं. उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र चेक करने की स्वभाविक प्रक्रिया से इतर इस बार बारकोड रीडर लगाया गया है जिन्हें परीक्षा केंद्र पर अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है.' सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर मास्क और सैनिटाइजर के साथ आने को कहा गया है और केंद्र में प्रवेश करने पर उन्हें उपलब्ध कराए गए मास्क का उपयोग करना है. प्रत्येक उम्मीदवार को प्रवेश करने के समय 3 प्लाई मास्क दिए जा रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कोविड-19 के प्रसार के कारण जेईई मेन्स और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के आयोजन को स्थगित करने की मांग की जा रही थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने के संबंध में एक याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि छात्रों के बहुमूल्य वर्ष को बर्बाद नहीं किया जा सकता.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement