IIT Placement 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर में प्लेसमेंट सेशन 2023 शुरू हो गया है. प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) समेत पहले ही दिन आईआईटी स्टूडेंट्स को 700 से ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. 19 से ज्यादा इंटरनेशनल ऑफर शामिल हैं. जिनमें से कुछ ने 1 करोड़ रुपये से अधिक सीटीसी (कंपनी की लागत) ऑफर की है.
इन कंपनियों ने ऑफर की प्लेसमेंट्स
आईआईटी खड़गपुर की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि 61 से अधिक कंपनियों ने हमारे स्टूडेंट्स को मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, फाइनेंस-बैंकिंग, कंसल्टिंग और कोर इंजीनियरिंग के प्रोफाइल में विभिन्न भूमिकाएं ऑफर की हैं, जिसमें ऐप्पल, आर्थर डी लिटिल, दा विंची, कैपिटल वन, डीई शॉ, ईएक्सएल सर्विसेज, ग्लीन, गूगल, ग्रेविटॉन, माइक्रोसॉफ्ट, मैकिन्से, क्वांटबॉक्स, डेटाब्रिक्स, स्क्वायर पॉइंट, टीएसएम, पालो ऑल्टो और कई अन्य के प्री-प्लेसमेंट ऑफर शामिल हैं.
संस्थान की विरासत बरकरार
प्रमुख संस्थान के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनियां हाइब्रिड मोड में इंटरव्यू आयोजित कर रही हैं, जिसमें बड़ी संख्या में कंपनियां फिजिकली भी मौजूद हैं. आईआईटी खड़गपुर के करियर डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीब मैती ने कहा, "उचित रणनीति के साथ कई नई कंपनियों तक पहुंच ने बाजार की मंदी की अवधि को हराने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में संस्थान की विरासत को बरकरार रखा है."
एकेडेमिया इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2023
इस साल करियर डेवलपमेंट सेंटर पहली बार "एकेडेमिया इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (एआईसी) 2023" का आयोजन कर रहा है, जिसका मकसद इन दोनों क्षेत्रों के बीच की खाई को पाटना है. मैती ने कहा, "मुख्य विचार विभागों/केंद्रों/स्कूलों को संभावित इंडस्ट्री पार्टनर्स और रिक्रूटर्स के सामने अपनी ताकत और उपलब्धियों को शोकेस करने के लिए एक प्लेटफॉर्म देना है."
पहले दिन 700 से अधिक ऑफर के साथ टॉप पर IIT खड़गपुर
आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वी के तिवारी ने कहा, "ज्यादातर कंपनियां अगस्त 2023 के महीने में इंटर्नशिप के लिए पहले ही कैंपस विजिट कर चुकी हैं और इस प्लेसमेंट सीजन के लिए अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा चुकी हैं. 2023-24 के ग्रेजुएट बैच ने बहुत उत्साह दिखाया है और उन कंपनियों के साथ इस प्लेसमेंट ड्राइव के प्रति रचनात्मक विश्वास, जो इस इंस्टीट्यूट के टेलेंट पूल में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं." वैश्विक आर्थिक स्थिति के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, "यहां तक कि जब मौजूदा प्लेसमेंट सीजन धीमा है, फिर भी आईआईटी खड़गपुर प्लेसमेंट ड्राइव के पहले दिन 700 से अधिक ऑफर के साथ टॉप पर है."
aajtak.in