IGNOU 2020: जुलाई सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, जानें डिटेल

जो उम्मीदवार इग्नू के जुलाई सत्र 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अब 30 सितंबर तक एप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
IGNOU July session 2020 Re registration IGNOU July session 2020 Re registration

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

इंद‍िरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एक बार फिर जुलाई 2020 सत्र के लिए प्रवेश और पुनः पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है. जो उम्मीदवार इग्नू के जुलाई सत्र 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अब 30 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. 

प्रवेश और पुनः पंजीकरण की तारीखों के अलावा, ऑनलाइन और ODL प्रोग्राम्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले, इन कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी. 

Advertisement

जो उम्मीदवार इग्नू जुलाई सत्र 2020 के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के आधिकारिक प्रवेश पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा. 

विश्वविद्यालय के प्रवेश या आवेदन प्रक्रिया के बारे में किसी भी अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करना होगा. आप ignou.ac.in पर जाकर सभी जानकारी ले सकते हैं. 

इग्नू जुलाई सत्र 2020: प्रवेश के लिए पंजीकरण कैसे करें

स्टेप 1: सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.  

स्टेप 2: यहां जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर (July re-registration, online or ODL programme admissions) पर क्लिक करें. 

स्टेप 3: अब ‘New Registration’ टैब पर क्लिक करें. 

स्टेप 4: अब यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें. 

Advertisement

स्टेप 5: यहां रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और अपना फॉर्म जमा करें. 

स्टेप 6: यहां से रसीद का एक प्रिंटआउट लें और भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म सेव रखें. 

इग्नू की ओर से ऑफर सभी प्रोगाम्स में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, प्रमाण पत्र, पीजी प्रमाणपत्र और अन्य कार्यक्रम शामिल हैं. उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोगाम्स से संबंधित सभी जानकारी पढ़ सकते हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement