ICAI CA Foundation Admit Card 2023: आईसीएआई सीए फाउंडेशन का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

ICAI CA Foundation Admit Card 2023: जून सत्र के लिए आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 24 जून, 2023 और 30 जून, 2023 के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
ICAI CA Foundation Admit Card 2023 ICAI CA Foundation Admit Card 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

ICAI CA Foundation 2023 Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जून 2023 की परीक्षा के लिए सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org से सीए फाउंडेशन का एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

जून सत्र के लिए आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 24 जून, 2023 और 30 जून, 2023 के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है. आईसीएआई सीए फाउंडेशन जून सत्र की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

ICAI CA Foundation 2023 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Click here To Download Admit Card For Foundation Exam June 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगे गए लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका आईसीएआई सीए फाउंडेशन का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

ICAI CA फाउंडेशन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आईसीएआई सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और इसे परीक्षा के दिन वेलिड पहचान प्रमाण के साथ ले जाएं. ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. 

Advertisement

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ के सिद्धांतों और प्रैक्टिस के साथ-साथ बिजनेस कॉरस्पोंडेंस और रिपोर्टिंग की परीक्षा 24 से 26 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होनी है, जबकि बिजनेस मैथमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग के पेपर और सांख्यिकी और बिजनेस इकोनॉमिक्स और बिजनेस और वाणिज्यिक ज्ञान की परीक्षा 28 जून से 30 जून के बीच दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement