नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा सेंटर से 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार, ब्लूटूथ से कर रहे थे नकल

देहरादून पुलिस ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा में नकल की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए 17 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया है. ये अभ्यर्थी जूते और अन्य स्थानों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर परीक्षा में बैठे थे.

Advertisement
Cheating via bluetooth in Dehradun Cheating via bluetooth in Dehradun

अंकित शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

देहरादून पुलिस ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा में नकल की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए 17 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया है. ये अभ्यर्थी जूते और अन्य स्थानों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर परीक्षा में बैठे थे. यह कार्रवाई एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पटेलनगर और डालनवाला थाना क्षेत्रों में की गई. पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ "The Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act 2024" की धारा 3, 4, 10, 11 और भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 61(2) के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए गए हैं. ये धाराएं उत्तराखंड राज्य में पहले से लागू सख्त नकल विरोधी कानून की तर्ज पर केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लागू किए गए हैं और इसमें कठोर सजा का प्रावधान है.

Advertisement

पटेल नगर थाना क्षेत्र की कार्रवाई
सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक पंकज नौटियाल ने पुलिस को सूचित किया कि 18 मई को आयोजित दो परीक्षाओं में कुल 8 अभ्यर्थियों को संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया. प्रथम पाली की NVS/JSA परीक्षा में एक अभ्यर्थी के जूते से डिवाइस बरामद हुई. द्वितीय पाली की लैब अटेंडेंट परीक्षा में 7 अभ्यर्थियों को डिवाइस के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया. पुलिस ने दोनों मामलों में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर सभी को हिरासत में लिया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम (पटेल नगर)
1. सौरभ यादव – आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
2. अमन – हिसार, हरियाणा
3. रोबिन – बागपत, उत्तर प्रदेश
4. अक्षय मान – सिनौली, बागपत
5. नीरज मान
6. मोहित कुमार – जींद, हरियाणा
7. अंकुश – हिसार, हरियाणा
8. मनीष मलिक – मेरठ, उत्तर प्रदेश

Advertisement

डालनवाला थाना क्षेत्र की कार्रवाई
दून इंटरनेशनल स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक आर.एस. बिष्ट द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9 अभ्यर्थियों को द्वितीय पाली की लैब अटेंडेंट परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम (डालनवाला)
1. मदनाला पवन – श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश
2. राकेश – जींद, हरियाणा
3. अंकुर ग्रेवाल – झज्जर, हरियाणा
4. इल्लू मला वेंकटेश – श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश
5. साहिल – सोनीपत, हरियाणा
6. कपिल – रोहतक, हरियाणा
7. अखिल – जींद, हरियाणा
8. विशाल – हिसार, हरियाणा
9. ज्योति – भिवानी, हरियाणा

पूछताछ जारी, बड़े गिरोह की आशंका
पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर रही है. आशंका है कि यह एक संगठित गिरोह है, जो तकनीकी उपकरणों की सहायता से परीक्षाओं में नकल कराने का नेटवर्क चला रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement