Haryana board improvement exam: क्लास 10-12 के इंप्रूव एग्जाम का रजिस्ट्रेशन शुरू

Haryana Classes 10 12 Board Improvement Exam: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा आज से हरियाणा बोर्ड इम्प्रूवमेंट एग्जाम 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रहा है, जानें तरीका...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

Haryana Classes 10-12 Board Improvement Exam: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) आज 17 अगस्त 2021 से हरियाणा बोर्ड इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. उसी के संबंध में एक नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इसके अनुसार, बोर्ड 27 अगस्त, 2021 को पंजीकरण प्रक्रिया खत्म करेगा. जो छात्र कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे एक बार लिंक सक्रिय हो जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट यानी bseh.org.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. 

Advertisement

यहां देखें नोट‍िस 

Haryana board improvement exam: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं. 

स्टेप 2: होमपेज पर 'Haryana board improvement exam 2021' लिंक पर क्लिक करें. 

स्टेप 3: अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. 

स्टेप 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें. 

स्टेप 5: अब अच्छे से पढ़कर पूरा आवेदन पत्र भरें. 

स्टेप 6: आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

स्टेप 7: अपना फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें. 

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को माध्यमिक परीक्षा के लिए 900 और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के लिए 1050 रुपये का भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी के लिए छात्रों से अनुरोध है कि वे पूरा नोटिस पढ़ें. नोट‍िस में परीक्षा से संबंध‍ित सभी डिटेल दी गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement