स्‍कूली बच्‍चे के रेस्‍क्‍यू के बाद गुरुग्राम पुलिस की स्‍कूलों को एडवाइज़री हुई वायरल

Gurugram Police Rescued Kid: स्कूलों के लिए वायरल गुरुग्राम पुलिस एडवाइजरी को 1500 से अधिक लाइक और लगभग 200 रीट्वीट मिल चुके हैं. पोस्ट को फिर से शेयर करके नेटिज़न्स ने न केवल पुलिस के काम की सराहना की, बल्कि छात्रों की सुरक्षा के महत्व पर भी टिप्पणी कीं.

Advertisement
Gurugram Police Rescued Kid: Gurugram Police Rescued Kid:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

Gurugram Police Rescued Kid: बीते मंगलवार 12 अप्रैल को गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का ट्वीट वायरल हुआ जिसमें जानकारी दी गई थी कि गलती से भटक गए एक बच्‍चे को ट्रैफिक पुलिस से सकुशल उसके परिवार तक पहुंचा दिया गया. गुरुग्राम पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर बताया कि एक स्‍कूली बच्‍चा गलती से राजीव चौक पर अपनी बस से उतर गया और भटक गया. पुलिस ने लड़के के स्‍कूल आईडी कार्ड की मदद की से उसके माता-पिता को भी सफलतापूर्वक ढूंढ लिया.

Advertisement

ट्वीट में कहा गया, "एक छोटा लड़का जो स्कूल में अपने पहले दिन भ्रमित हो गया और गलती से राजीव चौक पर अपनी स्कूल बस से नीचे उतर गया. राजीव चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने उसे खोया हुआ पाया और उसके माता-पिता की तलाश की. उन्होंने उसके माता-पिता को उसके स्कूल के आईडी कार्ड माध्यम से खोज निकाला."

— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) April 12, 2022

इस घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने स्कूलों को छात्रों के परिवहन को लेकर अतिरिक्त सतर्क रहने को कहा है. ट्वीट के माध्‍यम से स्‍कूलों को कहा गया है कि वे छोटे बच्‍चों को लाते या ले जाते समय अतिरिक्‍त सावधानी बरतें. अब तक, स्कूलों के लिए वायरल गुरुग्राम पुलिस एडवाइजरी को 1500 से अधिक लाइक और लगभग 200 रीट्वीट मिल चुके हैं. पोस्ट को फिर से शेयर करके नेटिज़न्स ने न केवल पुलिस के काम की सराहना की, बल्कि छात्रों की सुरक्षा के महत्व पर भी टिप्पणी कीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement