गुजरात में 24 से 27 अगस्त को होंगे GUJCET व 10वीं-12वीं के एक्सटर्नल एग्जाम

कोरोना संकट के दौर में एक ओर जहां गुजरात में कोरोना के हर दिन 1000 से भी ज्यादा नए केस आ रहे हैं. ऐसे में दूसरी ओर गुजरात में ये दो महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं. पढ़ें पूरी डिटेल.

Advertisement
गुजरात में कोरोना काल में हो रहींं परीक्षाएं  गुजरात में कोरोना काल में हो रहींं परीक्षाएं

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:14 AM IST

गुजरात में कोरोना के गंभीर संक्रमण काल को देखते हुए राज्य में स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद हैं. बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन जिनके इम्तिहान बाकी हैं उनके लिए सरकार लगातार तैयारी कर रही है. 

गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग के जरिए GUJCET 2020 (Gujarat Common Entrance Test) परीक्षा के साथ-साथ कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है.  पूरक इम्तिहान उन छात्रों के लिए आयोजित होते हैं, जो 10वीं और 12वीं कक्षा में कुछ विषयों में फेल हुए हैं, उनके उन्हीं विषयों के इम्तिहान होंगे. 

Advertisement

जानें- क‍ितने छात्र देंगे परीक्षा 

GUJCET और 10वीं-12वीं के इम्तिहान को मिलाकर 2,82,961 छात्रों के एग्जाम  होने जा रहे हैं जो एक तरह से शिक्षा विभाग के लिए भी इस कोरोना काल में इम्तिहान जैसा है. 

1,27,230 छात्र GUJCET एग्जाम देंगे जो कि 24 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि अहमदाबाद के 34 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं होंगी. वहीं 25 से 27 अगस्त के बीच 12वीं और 10वीं कक्षा के एक्सटर्नल एग्जाम भी होंगे, जिसमें 12वी कक्षा के 23,830 छात्र और 10वीं कक्षा में 1,31,901 छात्र  हिस्सा लेंगे. 

फॉलो होंगी ये गाइडलाइन 

कोविड -19 की गाइडलाइन के मुताबिक गुजरात सरकार की ओर से इन परीक्षाओं का आयोजन किया गया है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूरी होगा. एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले छात्र के शरीर का तापमान भी दर्ज किया जाएगा, अगर किसी का बॉडी टेम्प्रेचर ज्यादा आता है तो उसे परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा. 

Advertisement

सोमवार से शुरू होने वाले GUJCET एग्जाम का वक्त कैमिस्ट्री- फीजिक्स के लिए सुबह 10 से 12 बजे रखा गया है. इसके अलावा 1 से 2 बायोलोजी और 3 से 4 गणित का पेपर होगा, जबकि 25 से लेकर 27 तारीख तक 10 और 12 कक्षा की पूरक परीक्षाएं होंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement