गुजरात में भी पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले स्‍टूडेंट्स के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू, ये डॉक्‍यूमेंट होगा जरूरी

इससे पहले भी कई राज्‍य ऐसी घोषणा कर चुके हैं. केरल, महाराष्‍ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी विदेश पढ़ाई के लिए जा रहे छात्रों के लिए प्राथमिकता पर वैक्‍सीनेशन की घोषणा की जा चुकी है.

Advertisement
Vaccination 2021: Vaccination 2021:

गोपी घांघर

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • छात्र को अपना वैध एडमिशन लेटर दिखाना होगा
  • डॉक्‍यूमेंट के बगैर छात्र इस स्‍पेशल ड्राइव में वैक्सीनेशन का लाभ नहीं ले पाएंगे

गुजरात सरकार ने अब विदेश पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों के लिए स्‍पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव की घोषणा की है. ऐसे छात्र जो पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उन्‍हें प्राथमिकता पर वैक्‍सीन दी जाएगी जिसके लिए अलग से खास इंतजाम होंगे. इस स्‍पेशल वैक्सीीनेशन ड्राइव का काम ठीक तरह से पूरा हो, इसकी जिम्‍मेदारी जिला कलेक्टर एवं नगर आयुक्त की रहेगी.

Advertisement

इससे पहले भी कई राज्‍य ऐसी घोषणा कर चुके हैं. केरल, महाराष्‍ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी विदेश पढ़ाई के लिए जा रहे छात्रों के लिए प्राथमिकता पर वैक्‍सीनेशन की घोषणा की जा चुकी है. इन राज्‍यो में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सबसे पहले इन छात्रों को वैक्‍सीन मिले. केरल सरकार ने इन छात्रों के लिए दूसरी डोज़ के लिए जरूरी समय सीमा भी 12-16 हफ्ते से घटाकर 4-6 हफ्ते कर दी है.

वैक्‍सीन पाने के लिए छात्र को अपना वैध एडमिशन लेटर दिखाना होगा. केवल कॉलेज का एप्लिकेशन फॉर्म वैक्सीनेशन के मान्‍य नहीं होगा. छात्रों को कॉलेज की तरफ से प्राप्‍त एडमिशन का लेटर दिखाना अनिवार्य होगा. वैध डॉक्‍यूमेंट के बगैर छात्र इस स्‍पेशन ड्राइव में वैक्सीनेशन का लाभ नहीं ले पाएंगे. राज्‍य सरकारों का यह मानना है कि कोरोना महामारी के चलते छात्रों के भविष्‍य को कोई नुकसान न हो, इसका ध्‍यान रखते हुए इस स्‍पेशल वैक्सीनेशन ड्राइव का फैसला लिया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement