'तुम पाकिस्तान चले जाओ', छात्रों के आरोप के बाद महिला स्कूल टीचर का हुआ ट्रांसफर

कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में सरकारी स्कूल की महिला टीचर पर मुस्लिम छात्रों से अपनाजनक व्यवहार का आरोप लगा है. छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ अपने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की कि उन्होंने टीचर ने पाकिस्तान चले जाने के लिए कहा है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो: freepik.com) सांकेतिक तस्वीर (फोटो: freepik.com)

aajtak.in

  • कर्नाटक,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

एक सरकारी स्कूल के टीचर पर मुस्लिम छात्रों के साथ अपमानजनक व्यवहार करने के आरोप का मामला सामने आया है. कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में एक महिला स्कूल टीचर पर कुछ मुस्लिम छात्रों ने आरोप लगाया है कि टीचर ने उन्हें कहा कि वे पाकिस्तान चले जाएं. मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल टीचर का तबादला कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में सरकारी स्कूल की महिला टीचर मंजुला देवी एक कन्नड़ भाषा की शिक्षिका हैं जो 9 वर्षों से अधिक समय से स्कूल में यहां पढ़ा रही थीं. छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ अपने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की कि उन्होंने टीचर ने पाकिस्तान चले जाने के लिए कहा है. 

वहीं खंड शिक्षा अधिकारी पी नागराज ने कहा, "टीचर के छात्रों को ऐसा कुछ कहने का कोई सबूत नहीं है, इसके बावजूद हमने छात्रों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है." उन्होंने छात्रों से कहा कि अगर आपने कोई गलती की है, तो हो सकता है कि उन्होंने आपको मारा हो, ये भी गलत है. हमने टीचर से बच्चों पर हाथ नहीं उठाने को कहा है. उन्हें किसी के धर्म, जाति या देश के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है. वे आपकी वजह से वहां हैं. आप उनकी वजह से वहां नहीं हैं. 

Advertisement

उनका कहना है कि कई बार शिक्षक छात्रों के खराब व्यवहार से वे निराश हो जाते हैं. मैंने उनसे कहा है कि वे हाथ नहीं उठा सकते. आपको शिक्षकों की बात सुननी होगी. अगर वे कभी भी धर्म या जाति पर बोलेंगे तो उसी दिन सस्पेंड कर दिये जायेंगे. खंड शिक्षा अधिकारी नागराज ने आगे बताया कि उन्होंने इस मामले में जांच रिपोर्ट सौंपी है. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे का फैसला लिया जाएगा. 

(कर्नाटक से अनाघा की रिपोर्ट)

बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरनगर के एक सरकारी स्कूल में महिला टीचर का मुस्लिम बच्चे की पिटाई करवाने का वीडियो काफी वायरल हुआ था. महिला टीचर स्टूडेंट को लेकर टिप्पणी करती भी नजर आ रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद इस विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा था. हालांकि प्रशासन ने बाद में जांच के आदेश दे दिए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement