दिव्यांगता का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर बना शिक्षक, स्कूल ने दर्ज कराई FIR

सबसे पहले दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर आरोपी शिक्षक ने आरक्षण प्राप्त किया. इसके बाद अपने लिजे के स्कूल में प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति हासिल कर ली. इसके बाद जब मामला खुला तो यह काफी चौंकाने वाला था.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है. यहां के स्कूली शिक्षक वैदेही चरण शर्मा के खिलाफ फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. वैदेही चरण शर्मा मुरैना जिले के कैलारस तहसील के तिलोंजरी गांव का निवासी है. इनका रोल नंबर 22818149 था, जिसकी नियुक्ति 30/05/23 में हुई. 

मामले के अनुसार रिजल्ट के बाद दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर आरोपी शिक्षक ने आरक्षण प्राप्त किया और गुना जिले में प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति हासिल कर ली. वैदेही चरण शर्मा शासकीय हाईस्कूल भगवतीपुर शाला  जिला गुना में पदस्थ हुआ था. मुरैना जिले में जब दिव्यांगता प्रमाण पत्र के मामले की जांच कलेक्टर द्वारा की गई तो बड़ा खुलासा सामने आया. दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी हांसिल करने वाले शिक्षकों में गुना जिले में पदस्थ वैदेही चरण शर्मा के फर्जीवाड़े का भी खुलासा हुआ. जांच में कलेक्टर ने पाया कि मुरैना जिला अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय में 77 लोगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र दर्ज हुए नहीं पाए गए. यहां कहीं भी वैदेही चरण का नाम दिव्यांगता सर्टिफिकेट में दर्ज नहीं था. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गुना से भी प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई जिसमें दस्तावेज नकली पाए गए. 

Advertisement

बता दें कि वैदेही चरण शर्मा ने नियुक्ति के वक्त शपथ पत्र देते हुए लिखा था कि मेरे द्वारा जो जानकारियां दी गई हैं और जो दस्तावेज़ प्रस्तुत किये गए हैं. यदि उनमें कोई भी जानकारी असत्य पाई जाती है तो मेरी सेवा तत्काल समाप्त की जाए और मेरे खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाए. 

जिला शिक्षा अधिकारी गुना द्वारा आरोपी शिक्षक वैदेही चरण शर्मा के दस्तावेज़ फर्जी पाए गए जिसके आधार पर वैदेही चरण को तत्काल बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही कूटरचित दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement