दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 दिसंबर से शुरू होंगे सेमेस्टर एग्जाम, यूनिवर्सिटी ने जारी केी डेटशीट

डेट शीट में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रेगुलर कॉलेज और एक साथ उपस्थित होने वाले स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के स्टूडेंट्स के लिए पार्ट 1, पार्ट 2 और पार्ट 3 (I, III और V सेमेस्टर) की परीक्षाएं शामिल हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, बीए (ऑनर्स) की परीक्षाएं 12 दिसंबर, 2024 से शुरू होंगी और 14 जनवरी, 2025 को खत्म होंगी. सभी परीक्षाओं का समय तय दिनों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है.

Advertisement
Delhi University 2025 Semester Exams Datesheet Delhi University 2025 Semester Exams Datesheet

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

DU Semester Exam 2025 Date Sheet: दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2025 के सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है, जो 12 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगी. यह परीक्षा नियमित छात्रों और ओपन लर्निंग के छात्रों के लिए पार्ट 1, 3 और 5 के सेमेस्टर के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक होगी.

Advertisement

कॉलेज की वेबसाइट पर मिलेगी डेटशीट

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेट शीट को ध्यानपूर्वक चेक करें और इसे अपने कैलेंडर पर चिह्नित करें ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी प्लेसमेंट ड्राइव भी 4 और 5 दिसंबर को शुरू कर दी है. यह प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव विश्वविद्यालय के कांफ्रेंस सेंटर, बोटनी विभाग के सामने, गेट नंबर 4 पर आयोजित की जा रही है.

SRCC कॉर्मस कॉलेज में छात्रों को मिला लाखों का पैकेज

इस साल के प्लेसमेंट में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) ने उच्चतम वार्षिक पैकेज के रूप में 35 लाख रुपये का आंकड़ा प्राप्त किया है, जबकि औसत वार्षिक पैकेज 8.63 लाख रुपये और मीडियन पैकेज 7.15 लाख रुपये है. कॉलेज के कुल सकल पैकेज की वैल्यू लगभग 43.42 करोड़ रुपये रही. इसके अलावा, टॉप 10 प्रतिशत के छात्रों का औसत CTC 19.62 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा, जबकि टॉप 20 प्रतिशत के छात्रों के लिए यह आंकड़ा 17.01 लाख रुपये प्रति वर्ष था. वहीं, टॉप 30 प्रतिशत के छात्रों के लिए औसत CTC 15.06 लाख रुपये प्रति वर्ष था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement