Delhi University Exam 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपनी फाइनल सेमेस्टर/ वार्षिक परीक्षाओं को एक बार फिर स्थगित कर दिया है. परीक्षाएं पहले 01 जून से शुरू होने वाली थी जो अब 07 जून से शुरू होंगी. फाइनल एग्जाम की नई डेटशीट जल्द जारी की जाएगी और यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. डेटशीट के साथ ही एग्जाम के जरूरी दिशनिर्देश भी जारी किए जाएंगे.
जारी नोटिस में कहा गया, "सभी संबंधितों की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि 01 जून, 2021 से शुरू होने वाले फाइनल सेमेस्टर/ वार्षिक परीक्षा मई/ जून 2021 को स्थगित कर दिया जाता है और अब यह परीक्षा 07 जून, 2021 से शुरू होंगी." मौजूद कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह संभव है कि फाइनल ईयर की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएं.
नोटिस में DU ने यह भी कहा कि छात्रों को नियमित अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखनी चाहिए. परीक्षाओं को लेकर पहले भी बहुत सी गलत सूचनाएं और अफवाहें फैल चुकी हैं. इससे पहले, यूनिवर्सिटी ने 04 से 16 मई तक लगभग दो सप्ताह के लिए ऑनलाइन कक्षाएं कैंसिल कर दी थीं. परीक्षा पहले 15 मई से शुरू होनी थीं जो 01 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई थीं. अब एग्जाम 07 जून से शुरू होंगे.
aajtak.in