Delhi Nursery Admissions 2022: कोविड-19 के मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों में नर्सरी/एंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन भरने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. पहले नर्सरी आवेदन फॉर्म भरने की लेट डेट 7 जनवरी 2022 थी, जिसे अब 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. पैरेंट्स अब 21 जनवरी तक नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन दर्ज कर सकेंगे.
Delhi Nursery Admissions 2022: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: पसंद के स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे "दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2021-22" टैब ओपन करें.
स्टेप 3: दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 4: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अपने भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
Delhi Nursery Admissions 2022: कितनी है आयुसीमा
नर्सरी के छात्रों के लिए अधिकतम आयु सीमा 4 साल है जबकि निचली सीमा 3 साल है. किंडरगार्टन के लिए ऊपरी सीमा 5 साल और निचली सीमा 4 साल है, वहीं कक्षा 1 के लिए ऊपरी सीमा 6 वर्ष और निचली सीमा 5 वर्ष है. EWS/DG कैटेगरी के बच्चों के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं में 22 प्रतिशत आरक्षण है, जबकि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण है.
Delhi Nursery Admissions 2022: ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
माता/पिता/अभिभावक का पासपोर्ट आकार का फोटो
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
बच्चे का आधार कार्ड
पारिवारिक फोटो
एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट
पंकज जैन